चांदनी सिंह को मिला डबल अवार्ड
चांदनी सिंह भोजपुरी फिल्मों की सबसे फिट और सेक्सी एक्ट्रेश मानी जाती हैं जिसके लिये वे कड़ी मेहनत भी करती हैं। वे आये दिन अपने वर्कआउट फोटो और विडियो सोशल मीडिया तथा फेसबुक पर शेयर करती रहती हैं। यूट्यूब की तो वे क्वीन हैं। चांदनी सिंह को पिछले दिनों सबरंग भोजपुरी अवार्ड समारोह २०१९ में बेस्ट प्रमोशिंग एक्टर और यूट्यूब क्वीन का अवार्ड दिया गया। दो दो अवार्ड पाकर चांदनी सिंह काफी खुश दिखीं। उन्होने अपनी लाईफ में पहलीबार किसी अवार्ड समारोह में परफारमेंश भी किया और वह भी हजारों लोगों की भीड़ में । चांदनी सिंह को जब ये अवार्ड दिये जारहे थे तो सबने उनका जोरदार स्वागत किया। चांदनी सिंह इसका पूरा श्रेय अपने दर्शकों को देती हैं।
वह कहती हैं मैं आज जो कुछ हूं वह दर्शकों और चाहने वालों के बल पर हूं। चांदनी सिंह अपने फैन्स के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक तथा स्टारों और डांस डायरेक्टरों सहित सभी लोगों का धन्यवाद देती हैं। चांदनी सिंह को इस डबल अवार्ड पर भोजपुरी इंडस्ट्रीज के दिग्गजों ने उन्हे बधाई दी है।
More Stories
Brief on the International Pride Awards Season 2
Actress Yahhve Sharma Heats Up Social Media With Alluring Photoshoot Pictures
सबसे प्रतिष्ठित समारोह “दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड 2025” का भव्य आयोजन 3 मई को होगा, सितारों से सजेगी शाम