लगभग पूरे विश्व में करोना वायरस का ख़तरा बढ़ता जा रहा है तो वही भारत में भी संक्रमण लगभग एक हज़ार होने वाली है पूरा देश लाँकडाउन हो गया वही मुंबई में ,,ग़लतियाँ ,,फ़िल्म के ऐक्टर विनोद डुलगंच ने करोना वाइरस से बचाव के लिए एक लाख एक हज़ार रुपए की मदत की है और प्रधान मंत्री को भी भेजने का मनबनाया है लोगों से बचाव करने अपने हाथो को बार बार साफ़ करने को भी कहा क्योंकि बचाव का इससे बेहतर तरीक़ा कुछ नाहीं है कल प्रधान मंत्री ने लोगों से अपील किया है की जो भी आप मदद करना चाहते है कर सकतेहै ।वही आने वाली फ़िल्म,, ग़लतियाँ ,, फ़िल्म के लीड ऐक्टर विनोद डुलगंच ने करोना वायरस से बचाव व इलाज के लिए एक लाख एक हज़ार रुपए की मदत हरियाणा के मुख्य मंत्री के खाते में भेज कर मानवता की मिशालपेश कर दी है ताकि इलाज के समान , दवाइयाँ ख़रीदे जा सके और लोगों के काम आए
आपको बतादे ऐक्टर विनोद डुलगंच मूल रूप से हरियाणा के है और उनकी फ़िल्म ग़लतियाँ में उनके साथ अभिनेत्री गौरी प्रमुख भूमिका में नज़र आएँगी
विनोद डुलगंचजी हरियाणा व देश के लोगों से अपील की है की प्रवासी नागरिक जहाँ है कृपया वही रहे स्थानीय सरकार आपका पूरा ध्यान देगी और आप अपने अपने घरोंमें रहे ताकि इस से बचा जा सकेl
More Stories
सीसीएल के मास्टर ब्लास्टर कुमार सुधीर सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाया तहलका
अभिनेता हरीश कुमार का वादा: “एक्टर केनील मोदी मेरी हर फिल्म में होंगे!”
फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में उभरते सितारे केनील मोदी को मिला कर्मदीप सम्मान 2025 “बेस्ट मॉडल और एक्टर” का खिताब लेजेंडरी एक्टर रज़ा मुराद के हाथों मिला सम्मान