रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर ऑडियो लैब द्वारा राखी स्पेशल गीत “काश कोई मेरा भाई होता” रिलीज़ ।
सिंगर देव नेगी और श्रुती खानिवडेकर द्वारा गाए गीत के विडिओ में ज़ुबैर के. खान, और प्राजक्ता खानिवडेकर, ने अभिनय किया ।
भाई बहन के अनूठे प्यार और रिश्ते वाले पावन पर्व रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर ऑडियो लैब द्वारा एक बड़ा प्यारा सा गीत “काश कोई मेरा भाई होता” रिलीज़ किया गया है। राखी स्पेशल इस सॉन्ग के विडिओ में बड़ी खूबसूरती से एक स्टोरी के जरिए भाई बहन के इस पावन रिश्ते को दर्शाया गया है। इस एलबम सॉन्ग के सिंगर देव नेगी और श्रुती खानिवडेकर हैं जबकि इसके विडिओ में ज़ुबैर के. खान और प्राजक्ता खानिवडेकर,अभिनय किया है ।
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ज़ुबैर के. खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से किया था। २०१२ के मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके ज़ुबैर के.खान ने स्टार प्लस के धारावाहिक “इस प्यार को क्या नाम दूँ” से टीवी पर शुरुआत की थी. बाद में वह सीआइडी, आहट और इमोशनल अत्याचार जैसे शोज में भी नजर आए। सपना चौधरी के साथ फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में नजर आने वाले ज़ुबैर के.खान अब इस राखी सोंग मे नजर आ रहे हैं । दिलावर खान और श्रुती खानीवडेकर द्वारा निर्मित इस गीत के सह निर्माता सनम पठान हैं। मनोज सिंह द्वारा निर्देशित यह विडिओ रक्षा बन्धन के अवसर पर रिलीज़ होने हुआ है । इसको ऑडियो लैब द्वारा जारी किया गया है, आपको बता दें कि मुंबई में ऑडियो लैब पोस्ट प्रोडकशन का एक बहुत ही प्रतिष्ठित स्टूडियो रहा है और अब यह म्यूज़िक कम्पनी के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।
इस एलबम सॉन्ग के संगीतकार सुदेश एंड धनंजय, गीतकार राकेश गुप्ता, कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर विजय राणा और नेहा निषाद, कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश चौहान, प्रोडकशन हेड अमित बालकृष्ण रेनोज, प्रोडकशन डिजाइनर संतोष समुंदर और एडिटर सुनील बी प्रसाद हैं। इस खास गीत के लिए रईस कबीर खान, भावेश अहिर, मास्टर रेहान और बेबी फलक को थैंक्स दिया गया है।और स्पेशल थैंक्स मिस्टर किरण खानीवडेकर सर को दिया गया है ।
रक्षा बंधन के इस त्योहार के मौके पर इतना खूबसूरत मैसेज देने वाला यह वीडियो रिलीज़ करना अपने आप में एक तोहफा है। उम्मीद है कि दर्शक और श्रोताओं को यह गीत पसंद आयेगा ।
More Stories
Scientific Life Counselling Gurukul To Be Unveiled Under The Visionary Guidance Of Gurudev Shri Pankajbhai
पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फ़िरोज़ खान की ‘पावर स्टार’ का आनंद मंदिर वाराणसी में जलवा कायम
संतोष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मनोज भास्कर की ‘सास सतरंगी बहू अतरंगी’ की शूटिंग जोरों पर