वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की फिल्मों के लिए साईन नीलम गिरी
भोजपुरी सिनेमा की नई सेंसेशन नीलम गिरी कई म्यूजिकल वीडियो में अपनी अदा जलवा बिखेरने के साथ-साथ जल्द ही भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाने आ रही हैं। जी हाँ, उन्हें वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा निर्मित की जाने वाली कई फिल्मों के लिए अनुबंधित किया गया है। वे बतौर अभिनेत्री भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अदा का जादू चलाने वाली हैं। कम ही समय में नीलम गिरी की शौहरत आसमान छू रही है। अभी हाल ही में नीलम ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के द्वारा रिलीज कई गानों में परफॉर्म किया है। उनके टैलेन्ट को देखते हुए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार ने अपनी आने वाली नई फिल्मों के लिए अनुबंधित किया है। इन फिल्मों के बारे में कंपनी के द्वारा ज्यादा खुलासा न करते हुए सिर्फ इतना कहा है कि हमने नीलम को अपनी आगामी फिल्मों के लिए साइन किया है। इसके साथ ही नीलम गिरी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के कई वीडियो सांग में धमाल मचा चुकी हैं।
गौरतलब है कि सुपरस्टार पवन सिंह के गाये हुए छठ गीत “धनिया हमार नया बाड़ी हो” की अपार सफलता और लोकप्रियता से चर्चा में आई नीलम गिरी ने बहुत ही कम समय में शोहरत की ऊंचाइयों को छू लिया है और अब वह एक से बढ़कर एक जबरदस्त वीडियो में अपने अनोखे अंदाज़ से धमाल मचा रही हैं। भोजपुरी की नई सेंशेसन नीलम गिरी का फुल टू धमाल वीडियो सांग “नथुनिया के डाली”, “जान दुश्मन भइनी जान के”, “ए राजा बदनिया टूटता”, “परदेसिया” आदि भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी से रिलीज़ हुआ था जिसने सफलता का परचम लहराया था। और अब हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर गाना “बजा दे” की अपार सफलता से नीलम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी चहुँओर प्रशंसा की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक रिलीज हुए वीडियो में अभिनेत्री नीलम गिरी के परफॉर्मेंस की बड़ी तारीफ़ होती रही है। भोजपुरी के ब्लॉकबस्टर सांग में नीलम गिरी की सादगी और उनकी अदायगी लोगों को खूब भाती है। उनका क्यूट सा अंदाज़ और उनकी मोहक अदा देखकर दर्शक दीवाने हो जाते हैं और उनके फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब नीलम बड़े पर्दे पर भी कहर ढाने व जलवा बिखेरने के लिए आ रही हैं। नीलम गिरी ने अपने अलग से अभिनय, डांस और लुक से लाखों करोड़ों लोगों को अपना फैन बना लिया है। नीलम गिरी की परफॉर्मेंस और उनकी एक्टिंग एबिलिटी जबरदस्त सुर्खियों में रहती है।
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज