प्रिंस नावेद खान का नया हिंदी म्यूजिक वीडियो “हमसफर” का पोस्टर रिलीज संपन्न
पिछले दिनों मायानगरी मुंबई में हिंदी म्यूजिक वीडियो “हमसफ़र” का पोस्टर रिलीज धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर म्यूजिक वीडियो के अभिनेता प्रिंस नावेद खान,अभिनेत्री प्रियंका शर्मा,निर्माता अर्जुन शंकला,मनोज कुमार व दानिश के साथ-साथ “हमसफर” की पूरी टीम मौजूद थी ।
इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए म्यूजिक वीडियो के अभिनेता प्रिंस नावेद खान ने बताया कि मैं लगातार बॉलीवुड में एक के बाद अच्छे प्रोजेक्ट के साथ आ रहा हूं, इसके पहले जी म्यूजिक से रिलीज म्यूजिक वीडियो “सुन ले जरा” में दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, हमारे आने वाली म्यूजिक वीडियो “हमसफर” मेरे दिल के बेहद करीब है इसका मुख्य वजह इसका कर्णप्रिय संगीत व गीत है,उन्होंने बताया कि बहुत जल्द वो बतौर अभिनेता कुछ हिंदी फिल्म भी लेकर आ रहे हैं जिसका प्री प्रोडक्शन कार्य चल रहा है साथ ही उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का जमकर तारीफ भी किया और बताया कि वह भी सलमान खान के तरह एक ट्रस्ट चलाते हैं जिसमें जरूरतमंदों को हर संभव मदद किया जाता है। साथ ही उन्होंने दर्शकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद के साथ साथ उनकी आने वाली म्यूजिक वीडियो “हमसफर”को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए अपील भी किया।
म्यूजिक वीडियो की अभिनेत्री प्रियंका शर्मा ने बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इस म्यूजिक वीडियो से जुड़ी और आगे भी इस टीम के साथ काम करना चाहूंगी ।
म्यूजिक वीडियो के गीतकार अमिताभ रंजन निर्माता अर्जुन शंकला,मनोज कुमार और दानिश निर्देशक शोहरोजे शादत,संगीतकार और गायक दुष्यंत कुमार ,सिनेमैटोग्राफर पी .अमर कुमार, कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश चौहान,डांस डायरेक्टर निक्साॅन क्रज,लाइन प्रोड्यूसर विनय बिष्ट है।
इस मौके पर करणी सेना के सुरजीत सिंह राठौड़,फिल्म निर्देशक राहुल सिंह राणा कृष्णा,अभिनेता समीर खान,त्रिलोका मीडिया नेटवर्क के सी.ई.ओ राकेश रौनक सिंह मौजूद थे ।
Director Shehroze Sadath, Producer Manoj Kumar, Arjun Sankla & Danish, Music-Singer Dushyant Kumar, Lyrics Amitabh Ranjan, Chief Guest Surjeet Singh Rathore, Rahul Singh Rana Krishna, Line producer Vinay Bisht, PR Agency Triloka Media Network.
More Stories
Eram Faridi Celebrates Global Milestone With Cannes Selections And Feature Film Launches
Dr Ashvini Persaud Nominated For Mom Dad God Of Universe Awards 2025.. Season 2 In Mumbai
IMPPA President Abhay Sinha Invited To Attend WAVES 2025