ओटीटी प्लेटफॉर्म आईसफ्लिक्स पर जल्द आ रही है, मिनी सीरीज़ “एक्स्ट्रा हॉन्टेड”।
ओ टी टीप्लेटफॉर्म आईसफ्लिक्स पर नेक्स सिनेमा व पब्लिश मीडिया फिल्म्स की मिनी सीरीज़ “एक्स्ट्रा हॉन्टेड” जल्द आ रही है। इस मिनी सीरीज का पोस्टर आउट किया गया है जो वाकई “एक्स्ट्रा हॉन्टेड” लग रहा है। डर कॉमेडी और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज के लेखक- निर्देशक कपिल पाराशर हैं। इसके निर्माता- अभिषेक वर्मन , शबनम प्रवीण व अखिलेश एम. सिंह, सह- निर्माता- पंकज सिंह ,मोहम्मद याह्या,संगीतकार मुदित भट्ट, प्रोडक्शन हेड सोनू कुंतल हैं जबकि इसकी मीडिया पब्लिसिटी का काम पब्लिश मीडिया कर रही है।
अभिषेक वर्मन इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं जो इंडस्ट्री में काफी अनुभव रखते है।
आपको बता दें कि आइसफ्लिक्स एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो आई एंटरटेनमेंट सर्विसेज द्वारा संचालित है। आइसफ्लिक्स दर्शकों के लिए कई प्रकार के कंटेंट लेकर आ गया है उसी में हॉरर, रहस्य और रोमांच से भरपुर यह शो है जिसका नाम है एक्स्ट्रा हॉन्टेड।बहुत जल्द आप लोग के सामने स्टार कास्ट के साथ फ़िल्म का टीज़र रिलीज किया जायेग।
More Stories
Scientific Life Counselling Gurukul To Be Unveiled Under The Visionary Guidance Of Gurudev Shri Pankajbhai
पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फ़िरोज़ खान की ‘पावर स्टार’ का आनंद मंदिर वाराणसी में जलवा कायम
संतोष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मनोज भास्कर की ‘सास सतरंगी बहू अतरंगी’ की शूटिंग जोरों पर