डॉन स्टूडियो की भव्य लॉन्चिंग
मुम्बई। फिल्म निर्माता, वितरक व ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉन सिनेमा के संस्थापक महमूद अली ने उपनगर मलाड में डॉन स्टूडियो का भव्य शुभारंभ किया है। उद्घाटन के अवसर पर सांसद राहुल शेवाले, रीवा अरोड़ा, सुनील पाल, भूमिका कलिता (डॉन सिनेमा क्रिएटिव), रोहित पुरोहित, दिलशाद खान, के रवि दादा, पंडित ज्ञान प्रकाश, जय प्रकाश, जेपी (जगदीश पांडिया), डॉन सिनेमा नॉर्थ ईस्ट की ओर से त्रिनयन शर्मा (निदेशक), समीर गोरे, अब्दुल (कला निर्देशक) की विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्टूडियो में अस्पताल, पुलिस लॉक अप, कोर्ट और ऑफिस का शानदार चार सेट को अद्भुत रूप से डिजाइन किया गया है। डॉन स्टूडियोज का भव्य शुभारंभ सभी के आशीर्वाद और समर्थन से सफलतापूर्वक किया गया है।
महमूद अली ने कहा कि डॉन स्टूडियोज की एक छत के नीचे फ़िल्म, सीरियल, वेब सीरीज की रचनात्मकता को क्रियान्वित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। यहाँ प्रोडक्शन कंपनी अपनी अपनी इच्छानुसार अपने प्रोजेक्ट को सम्पूर्ण कर सकते हैं।



https://www.instagram.com/p/CT_zWgiNfNM/
———Fame Media (Wasim Siddique)
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज