म्यूजिक वीडियो ‘देखा तैनूं रोज़ रोज़’ में देव शर्मा और रियो 2.0
मुम्बई। हाल ही में जीवी म्यूजिक फिल्म प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत म्यूजिक वीडियो ‘देखा तैनूं रोज़ रोज़’ रिलीज किया गया। उसी अवसर पर विमल गोकनी, संतोष चौरसिया और अजय गोसालिया की उपस्थिति रही। इस अलबम का निर्माण रेखा वैष्णव ने किया है। देव शर्मा और रियो 2.0 अभिनीत यह अलबम अल्तमश फरीदी और रूपाली जग्गा की जादुई आवाज से सजी है जो कि दर्शकों का दिल चुराने वाला है। इसके गीतकार और संगीतकार गोविंद वैष्णव, डीओपी नारायण के साहू और वीडियो डायरेक्टर विवेक चौहान हैं।
यह गीत युवाओं को उनके पहले प्यार की याद दिलाकर एक बार फिर दिल के फूल खिलने का खूबसूरत अहसास है।
आपको बता दें कि एलबम में मुख्य भूमिका निभाने वाले देव शर्मा ने ‘यारियां’, वाराणसी जंक्शन जैसी कई फिल्मों के अलावा म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। वहीं रियो भी अनेक अलबम और वेब सीरीज में काम कर चुकी है। उनकी कुछ फिल्में भी रिलीज होने वाली है।





हिंदी पंजाबी मिक्स यह रोमांटिक गीत श्रोताओं को जरूर पसंद आएगा।
———Fame Media
More Stories
Global Sovereignty Index Flags India’s Cognitive Deficit, Sparks Urgent Debate on Education and Knowledge Autonomy
देशभर में कई बड़े वित्तीय मामले सुलझा रही है विनय कुमार दुबे की VKDL NPA Advisory Council
एक दिन में दो मिलियन व्यूज पार किया शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का वायरल भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’