आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म दंगल और सलमान खान की फिल्म सुल्तान से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले हरियाणा के हिसार शहर के रहने वाले अभिनेता राजबीर कुंडू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।बतादें कि राजबीर ने दंगल में रैफरी का किरदार निभाया था,तो वहीं वह सलमान खान की फिल्म सुल्तान में भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएं।
हालाकि दंगल से पहले उनकी सुल्तान फिल्म रिलीज हुई थी।इसके बाद वह स्टार प्लस के धारावाहिक दहलीज,ये रिश्ता क्या कहलाता है,ये हैं चाहते,जीटीवी के धारावाहिक जिंदगी की महक, ब्रम्हराक्षस ,लाइफ ओके के शो सावधान इंडिया, डिटेक्टिव दीदी, दंगल चैनल के धारावाहिक फिर लौट आई नागिन , नाग कन्या, अलिफ लैला, स्टार भारत के शो जग जननी मां वैष्णो देवी,अकबर का बल बीरबल,सोनी टीवी के शो मेरे साई,कलर्स चैनल के शो मोलकी,एंड टीवी के शो एक महानायक डाक्टर भीमराव अंबेडकर,सोनी सब के शो ये जिद्दी दिल माने न के अलावा सुकन्या बनी है दुर्गा,क्या आशिक़ी है हमको बताओ, रोज गार्डन,सच की जीत जैसी कई फिल्मों के अलावा दो विज्ञापन फ़िल्म एन सी एस और ओशीन प्रेस्टिसाइड में काम कर चुके हैं।
आमिर खान की दंगल (Dangal)और सलमान की सुल्तान (Sultan)के बाद बॉलीवुड में छा गए हरियाणा के राजबीर कुंडू (Rajbir Kundu)
More Stories
सीसीएल के मास्टर ब्लास्टर कुमार सुधीर सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाया तहलका
अभिनेता हरीश कुमार का वादा: “एक्टर केनील मोदी मेरी हर फिल्म में होंगे!”
फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में उभरते सितारे केनील मोदी को मिला कर्मदीप सम्मान 2025 “बेस्ट मॉडल और एक्टर” का खिताब लेजेंडरी एक्टर रज़ा मुराद के हाथों मिला सम्मान