विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को महीला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार मे सदस्य बनाया गया जिसकी खुशी में संगठन की मुम्बई इकाई ने माननीय रविंद्र के द्विवेदी सदस्य बनने के उपलक्ष्य मे स्वागत समारोह का अयोजन किया जिसमें माननीय द्विवेदी जी का सत्कार करने वालों की भीड़ इक्कठा हो गई जिसमें से वसई भाजपा नेता संजय पांडे भाजपा नेता संजय मिश्रा विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय सलाह कर पूर्व न्यायाधीश किशोर गायकवाड़ , एडवोकेट रुचि रविंद्र द्विवेदी, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संदीप वैद्य, आल इंडिया पोस्टमैन युनियन के महामंत्री श्रीपत नारायण रेवागड़े, एडवोकेट फ्रैंसिस, संगठन के महाराष्ट्र महामंत्री विजय बालकृष्ण सोनावने, गणेश पेडणेकर, म्यूजिक डायरेक्टर संजय उपाध्याय मुम्बई के जाने माने ज्योतिषाचार्य एवं संघ के संरक्षक श्री धरमदास शास्त्री जी, प. दीपक द्विवेदी जी, प. रोहित शास्त्री जी, कार्यालय प्रमुख सुभाष यादव, ड्रीम होम डेवलपर्स के डायरेक्ट गिरिश हेमचंद्र गुप्ते , राज कुमार उर्फ आर. के., जयसिंह श्रीराम चौहान एवं हजारों की तादाद में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता एकत्रित हुए । रविन्द्र के द्विवेदी ने पत्रकारों से कहा की मुझे जो जवाब दारी दी गई है ।है मैं उसे पूरी जवाब दारी से निभाउंगा ।मेरी प्राथमिकता होगी की पूरे देश में बच्चो एवं महिलाओं के विकाश के लिए ज्यादा से ज्यादा काम कर सकू और यौन उत्पीड़न वा महिलाओं के ऊपर हिंसक घटनाओं को रोंक संकू बता दें ।की आज उनकी पुत्री का जन्म दिन था भारी भीड़ के साथ कार्यकर्ताओं के बीच रविन्द्र द्विवेदी ने केक काटकर अपनी पुत्री का जन्म दिन भी मनाया



Ravindra K Dwivedi the National President of Vishwa Hindu Seva Sangh was made a member in the Ministry of Women and Child Development, Government of India
More Stories
Mumbai Global’s 27th Mumbai Awards Night And Fashion Show Concludes With Grandeur
Sandip Soparrkar’s High-Voltage Performance Gulliga Gulliga Becomes Talk Of South Industry
Anwar Ali Khan Backs Refreshing Romance ‘Tedhi Hai Par Meri Hai’ Starring Jitendra Kumar & Mahvash