लेखक विजय पाल सिंह के कलम से शेड्स प्रोडक्शन द्वारा एंड टीवी पर रात 9:30 बजे इतिहास में पहला कॉन्सेप्ट UP #लखनऊ से सीरियल की दुनिया में एक छत के नीचे हिंदू मुस्लिम भाई चारा नफरोतों की मासूमियत नोक झोक खिचमतानी ग़द्दाम पतखना उठा पटक बच्चों की खिलखिलाहट बाजार की चकल्स मोहब्बतों का ख़ज़ाना कॉमेडी सीरियल Aur Bhai Kya Chal Raha Hai के सिवा किसी ने नही दिया आज तक आज हमारे शो ने एक साल पूरा क्या सीरियल में किरदारों की बात करें यूं तो सभी किरदार अपनी जगह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मगर एक यूनिक पर्सन की बात आती है तो किरदारों से हटके अलग कुछ दिखता है तो वह है सलीम कांटा का किरदार प्ले कर रहे हैं अली अब्बास जो बिल्कुल अद्भुत है वह स्क्रीन पर बहुत कम रहते हैं मगर जितनी देर भी रहते हैं एक अपने आप में हंसी का पात्र है इतने पतले दुबले पीला चश्मा और उनकी रंग बिरंगी टीशर्ट पर एक से एक दमदार स्लोगन लिखे हुए अपने आप में हंसी छूट जाती है दर्शकों से अनुरोध है कि आप अपना प्यार स्नहे सीरियल में ऐसे ही बनाए रखें ताकि वह और अपनी मेहनत मशक्कत से आप लोगों को हंसा सके
——-धन्यवाद
सीरियल और भाई क्या चल रहा है का 1 साल हुआ पूरा
More Stories
सूरत के वरिष्ठ भाजपा दलित नेता नितिनभाई राणा का मुंबई दौरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस कार्यक्रम में हुई विशेष उपस्थिति
Educational Hub Awards 2025 – Krishna Theme Inspires Young Minds
WEE-E4BM Business Conclave and Excellence Awards 2025