भारत के नंबर वन पर्यटक स्थल गोवा में “गोवा फैशन कॉउचर वीक – सीज़न वन” का भव्य आयोजन यादगार बन गया। इसे मेटल मैक्स द्वारा प्रस्तुत किया गया और अमनदीप कौर और साहेब आलम द्वारा आयोजित किया गया। अमनदीप कौर हालांकि पहले भी फैशन और ग्लैमर से जुड़े कई शोज़ व इवेंट्स ऑर्गनाइज कर चुकी हैं मगर गोवा में यह फैशन वीक सबसे जानदार रहा।
गोवा के फैशन और लाइफस्टाइल के क्षेत्र में पहली बार, सेलिब्रिटी अतिथि मनमोहन तिवारी, अंगना, रूपल मोहता (मिसेज इंडिया यूनिवर्स) निर्माता सौरभ शर्मा, एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक श्री दीपक चतुर्वेदी, श्री अरुण तिवारी के साथ इस समुद्र तट से लगे शहर की ग्लैमर हस्तियों ने पहले ही दिन इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और इसे एक बेहद सफल और सुहानी शाम बना दिया।
यह मस्ती भरा कार्यक्रम गोवा के मापुसा में अनंत्या बैंक्वेट में आयोजित किया गया, जिसमें प्रसिद्ध सेलिब्रिटी लक्की तरार ने शो की मेजबानी की, जिसे विनीत वाधवा, शोभम बनर्जी द्वारा सह-आयोजित किया गया।
इस फैशन वीक का मुख्य आकर्षण असलम खान, दानिश चौधरी, मेहुल सुतार, शिवांगी परमार, आशिकुर रहमान, नाजिम अली, प्रशांत मजूमदार, जेनु दोयम, अभिषेक वशिष्ठ, गुरमीत कौर और फॉरएवर नवीन कुमार की उपस्थिति रही, जिन्होंने उत्तम दर्जे और फैशनेबल डिजाइनर्स की उपस्थिति में अपनी रचनाओं को एक ही मंच पर प्रदर्शित किया।
विनीत वाधवा, स्नेहल, सिल्की सक्सेना, डॉ श्वेता और डॉ सोनल इस चमकती शाम के शो स्टॉपर रहे, जिसे रैंप पर चलते हुए टॉप मॉडल्स द्वारा सजाया गया, और ख़िज़ार हुसैन द्वारा कोरियोग्राफी की गई व प्रियंका मेकओवर्स ने सुंदरियों को उत्कृष्ट रूप से स्टेज पे पेश किया।
गोवा फैशन कॉउचर वीक – सीज़न वन के हॉस्पिटैलिटी पार्टनर ला ग्रेशिया रिज़ॉर्ट और औलख द ग्रेट ओशियन व्यू, फ़ोटोग्राफ़ी पार्टनर गौरव शर्मा व टीम और शो के निदेशक और कोरियोग्राफर खिज़ार थे, यह फैशन वीक गोवा के मापुसा में अनंत्या बैंक्वेट में आयोजित किया गया।
———- Fame media



“गोवा फैशन कॉउचर वीक” में कई सेलेब्रिटी गेस्ट्स की उपस्थिति
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज