मुम्बई के किंग सर्कल में स्थित शांमुखानंद हॉल में 5 दिसम्बर 2022 को भव्य रूप से मोरल UPPA भारत अवार्ड्स 2022 का आयोजन किया गया जहां बॉलीवुड के कई सितारों, निर्माता, निर्देशक और संगीतकारों को सम्मान से नवाजा गया।
मोरल UPPA भारत अवार्ड्स 2022 का आयोजन उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन ने किया और फार्च्यून लाइफ लाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा इसे मैनेज किया गया। वामिक खान, संजय सिंह और शब्बीर शेख की मेहनत से यह कार्यक्रम काफी कामयाब रहा जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ नजर आई।
इस अवार्ड में चीफ गेस्ट्स के रूप में केसी बोकाडिया, निर्माता धीरज कुमार, अभिनेत्री भाग्यश्री, शाहबाज खान, दिलीप सेन, अनूप सिंह ठाकुर, संगीतकार राशिद खान, एहसान कुरैशी, सुनील पाल, रईस अंसारी, संजीव गुप्ता, योगेश लखानी, अरशद सिद्दीकी,खालिद हकीम, डॉ विमल गुरुजी, सय्यद हुसैनी अशरफ, चंद्रपाल सिंह, डायरेक्टर अनीस बारुदवाले, एक्टर प्रोड्यूसर सलीम, लेखक निर्देशक निशात, राईटर डायरेक्टर निसार अख्तर, डायरेक्टर साबिर शेख, अशफाक शेख, एक्टर सुलेमान शेख, डायरेक्टर कमल चन्द्रा इत्यादि उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि भारत निर्माण महासम्मेलन पिछले 16 वर्षों से उत्तरप्रदेश में मनाया जाता रहा है लेकिन इस बार यह अवार्ड फ़ंजशन देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में किया गया जो काफी कामयाब रहा।
निर्माता धीरज कुमार ने इस पुरस्कार समारोह के आयोजकों की प्रशंसा की और कहा कि यह अवार्ड एक बेहतर पहल है जो हौसला बढ़ाता है।
आयोजक वामिक खान ने कहा कि हमने इस समारोह में जीवन के कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों को ट्रॉफी से नवाजा जैसे फिल्मी दुनिया, खेल, समाज सेवा, बिज़नस सहित कई फील्ड में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अगला अवार्ड समारोह हम देश की राजधानी दिल्ली में करेंगे।
शब्बीर शेख ने यहां यूपीएए भारत अवार्ड्स 2022 की सफलता पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। सभी आयोजकों और मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
मोरल UPPA भारत अवार्ड्स 2022 का प्रोमोशन, पब्लिसिटी और मार्केटिंग फार्च्यून लाइफ लाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा की गई है।
मुम्बई में मोरल UPPA भारत अवार्ड्स 2022 का भव्य और सफल आयोजन, भाग्यश्री, केसी बोकाडिया सहित कई हस्तियां हुईं सम्मानित
More Stories
FTPC INDIA, Producer SURAJ SINGH MAS & CHAITANYA JANGA Announce ‘Mumbai Blues’ & Mumbai New Talent Film Awards 2025
कर्मा धर्मा वेलफेयर फाउंडेशन को मिला भारत गौरव सम्मान — समाज सेवा में अद्वितीय योगदान की पहचान
संघमित्रा ताई गायकवाड को ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार’ से सम्मानित, कोविड और बाढ़ में किए गए अद्वितीय कार्यों की सराहना