किसी फिल्म की सफलता में फिल्म से जुड़े कई टेक्नीशियन का हाथ होता है। जिसमे से सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाते हैं फिल्म के आर्ट डायरेक्टर। सलमान खान की फिल्म टाइगर, बजरंगी भाई जान और आमिर खान की फिल्म पीके में आर्ट डायरेक्टर का काम कर चुके महतो मोहनलाल ने हिंदी फिल्म फिल्म ‘फार्ट फटा फट- एवोल्यूशन ऑफ थिंक’ का आर्ट डायरेक्शन किया है। इस फिल्म का निर्माण नेहा बंसल एंटरटेनमेंट के बैनर तले नेहा बंसल ने किया है। इस फिल्म निर्देशक राहुल मौजे हैं और फिल्म की कहानी खुद नेहा बंसल ने लिखी है।
“फार्ट फटा फट- एवोल्यूशन ऑफ थिंक” महिलाओं की एक ऐसी समस्या पर आधारित है जिसके बारे में महीला खुद जिक्र करने तक शर्म महसूस करती है। जब की कुछ चीजें नेचुरल होती है, फिर समाज के लोग ऐसी समस्या को सही नजरिए से नहीं देखते हैं, लेकिन इस फिल्म के जरिए यही बताने की कोशिश की गई है कि वह ऐसी कोई समस्या नहीं जिसे समाज के लोग गलत समझे या फिर महिलाएं खुद को शर्मिंदित महसूस करें।
इस फिल्म की शूटिंग हरियाणा के कैथल में हुई है। इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफी गणेश पवार हैं।इस फिल्म में नेहा बंसल, किशन भान,करन, राजकुमार दुआ,कंचन दुआ, लव शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, गर्व शर्मा, वत्सल शर्मा, अमर राविश, बलबीर तंवर, राजू (चाहत बियुटी अकादमी ),जॉनी (महिंदर), करण, कशिश, जस्सी, वंदना, पूनम, भावना, योगेश, विपिन, सान्या, सीरत, मैना, रूहानी, ऋचा, नव्या, पूजा, समृद्धि, वंशिका, किरण वर्मा, शमसेर, लोकेश व अन्य कलाकारों की प्रमुख भूमिका है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता लव शर्मा हैं। इस फिल्म के संगीतकार जॉनी और प्रवीण हैं।
“जानिए क्या है नेहा बंसल की फिल्म ‘फार्ट फटा फट’ का टाइगर, बजरंगी भाई जान और पीके का कनेक्शन”
More Stories
केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व स्टेज ओटीटी ओरिजनल की फिल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण
IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution Club Delhi, Honouring Changemakers Of India