अजमेर, 4 अक्टूबर 2023, वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक एक प्रोडक्शन हाउस और म्युज़िक कंपनी है। इस बैनर तले सौ से ज्यादा म्युज़िक वीडियो बनाए जाने वाले हैं जिनकी जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। अजमेर में ख्वाजा साहेब की दरगाह पर कंपनी को लॉन्च किया गया। इसकी प्रोड्यूसर फातिमा खान हैं। उन्होंने यहां दरगाह पर हाजिरी लगाई और चादर चढ़ाई।
15 दिनों बाद इस बैनर तले म्युज़िक वीडियो की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इसका पहला शेडयूल कश्मीर में होगा। पहले शेड्यूल में 6 गाने फिल्माए जाएंगे। उसके बाद बैक टू बैक गानों की शूटिंग होगी जिन्हें वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक पर रिलीज किया जाएगा। इस बैनर तले बनने वाले प्रोजेक्ट्स में न्यू कमर्स आर्टिस्ट्स को चांस दिया जाएगा, उनपर गाने फिल्माए जाएंगे। नए कोरियोग्राफर, म्युज़िक कम्पोज़र और सिंगर को भी मौका मिलेगा।
बॉलीवुड के उन लिजेंड्री सिंगर्स के गाने भी वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक द्वारा बनाकर रिलीज किए जाएंगे, जिन्हें काफी समय से गाने के अवसर नहीं मिल रहे हैं।
इस कंपनी का पहला सॉन्ग वडाली ब्रदर्स का गाया हुआ गीत होगा। इसी म्युज़िक वीडियो के साथ यह कंपनी आधिकारिक रूप से लॉन्च की जाएगी।
प्रोड्यूसर फातिमा खान ने यहां गरीबो को लंगर भी खिलाया। कास्टिंग डायरेक्टर जेनेट एलिस प्रजापति हैं। अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सय्यद कुतुबुद्दीन शकील, डॉ पीर सय्यद नजमुल हसन चिश्ती, सैयद हदीस अहमद, सय्यद हूर अहमद चिश्ती ने सभी को ज़ियारत करवाई। इस कंपनी की पीआरओ नजमा शेख हैं।
अजमेर में ख्वाजा साहेब की दरगाह पर फातिमा खान का प्रोडक्शन हाउस “वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक” हुआ लॉन्च
More Stories
सूरत के वरिष्ठ भाजपा दलित नेता नितिनभाई राणा का मुंबई दौरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस कार्यक्रम में हुई विशेष उपस्थिति
Educational Hub Awards 2025 – Krishna Theme Inspires Young Minds
WEE-E4BM Business Conclave and Excellence Awards 2025