मुंबई, विश्व हिंदी अकादमी और मालवा रंगमंच द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले मुंबई अंतरराष्ट्रीय हिंदी लिटफेस्ट का आयोजन वर्ष 2024 में विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी के अवसर पर आरम्भ होकर 14 जनवरी 2024 को सम्पन्न होगा।
आयोजन के मुख्य संयोजक केशव राय ने बताया कि यह आयोजन पाँच दिनों तक मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर होगा। जिसमें 10 जनवरी को अँधेरी स्थित मुक्ति कल्चरल हब,11जनवरी को नेहरू सेंटर वर्ली,12को पुनः अँधेरी,13 को एनसीपीए चर्चगेट और 14 को मुक्ति कल्चरल हब,अँधेरी में समापन होगा।
इस साहित्यिक उत्सव में कुल 70 सत्र होंगे। जिसमें 60 देशों से लगभग 110 वक्ता भाग लेंगे। अधिक जानकारी के लिए केशव राय से संपर्क कर सकते हैं।
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हिंदी लिटफेस्ट का संचालन केशव राय करेंगे
More Stories
केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व स्टेज ओटीटी ओरिजनल की फिल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण
IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution Club Delhi, Honouring Changemakers Of India