भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे का जन्मदिन काफी खास बन गया है। चारों ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं मिल रही है। उन्हें बधाई व शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में जाने माने फ़िल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने अनमोल तोहफा देकर आम्रपाली दूबे के जन्मदिन को और भी ज्यादा यादगार बना दिया है। जी हाँ! 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस व आईवीवाई एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’ का फर्स्ट लुक आम्रपाली दूबे के जन्मदिन पर निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी और बी4यू ने मिलकर आउट किया है, जोकि जन्मदिन पर विशेष तोहफा है। इस महिला प्रधान फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में आम्रपाली दूबे हैं।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’ के फर्स्ट लुक के पोस्टर में दिख रहा है कि लाल साड़ी पहने घूँघट ओढ़े हाथ में माईक लिए हुए गाना गाने की मुद्रा में आम्रपाली खड़ी हैं। उनके बैक ग्राउंड में काफी तादाद में ऑडियंस दिख रहे हैं। वहीं आम्रपाली एक और लुक में ब्लू सूट पहने लाल ओढ़नी माथे पर ओढ़े, माँग में सिन्दूर लगाये व्हील चेयर पर बैठी सैड मूड में माईक में गाना गा रही हैं, उनके हाथों में निडिल लगी हुई है। यह पोस्टर काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक हर किसी का मन मोह रहा है।
इस फ़िल्म को लेकर मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी ने बताया कि ‘यह फिल्म लड़कियों के लिए प्रेरणा है और सिर्फ लड़कियों ही नहीं शादी सुदा महिलाओं के लिए भी ये फ़िल्म प्रेरणादायक है। विवाह होने के बाद भी औरत चाहे तो अपना मनपसंद करियर चुन सकती है और नाम फेम बना सकती है। यही इस फ़िल्म में दर्शाया गया है कि शादी होने के बाद महिलाओं को हिम्मत नहीं हारना चाहिए। वे हिम्मत से काम करके दुनियां में अपना नाम कमा सकती हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘आम्रपाली दूबे जी मेरी बहुत खास दोस्त हैं। आज उनका जन्मदिन है, तो उन्हें तहेदिल से मैं बर्थडे की बधाई एवं ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूँ। उनकी सारी मुराद पूरी हो, यही दुआ करता हूँ। वे जितनी अच्छी अभिनेत्री हैं, उतनी ही अच्छी नेकदिल इंसान हैं। उनके साथ अच्छे अच्छे सब्जेक्ट पर फिल्में करना बड़ा सहज होता है और उनका फुल सपोर्ट मिलता है।’
उल्लेखनीय है कि 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस व आईवीवाई एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’ के निर्माता संदीप सिंह व इश्तियाक शेख बंटी हैं। फ़िल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने संभाला है। कांसेप्ट संदीप सिंह का हैं। लेखक अरबिंद तिवारी, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव हैं। छायांकन प्रकाश अन्ना, संकलन प्रीतम नाइक, नृत्य सोनू प्रीतम, कला शिवा जयसवाल, पोस्ट प्रोडक्शन आई विजन स्टुडियो (नागेन्द्र यादव), कॉस्टयूम विद्या-बिष्णु व जय माँ शीतला फैशन, पार्श्व संगीत राजेश कुर्मी, साउंड मिक्सिंग राज वर्मा, डीआई कलरिस्ट हेमंत थापा, निर्माण नियंत्रक अरशद शेख व तमसील मोमीन, लाईन प्रोड्यूसर एम.पी. सिंह, मुख्य सहायक निर्देशक दिलीप रावत, आजम शेख, वीएफएक्स सुजीत, स्टील गोलू सिंह, डिजाईन नरसु ने किया है। मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, राकेश बाबू, ज्योति मिश्रा, विद्या सिंह, देवेन्द्र पाठक, संतोष श्रीवास्तव, आशीष यादव, सपना यादव, प्रियंका सोनी, आशीष पांडेय, आशीष माली, अमित राय हैं। इस फ़िल्म का ट्रेलर जल्द ही बी4यू के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
आम्रपाली दूबे के जन्मदिन पर इश्तियाक शेख बंटी ने दिया अनमोल तोहफा
More Stories
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल
गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का देवीगीत ‘माई आवत हो बाड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल
DOORIYAN AUR NAZDIKIYAN Romantic Album Featuring Bollywood Actor Shantanu Bhamare & Newcomer Aarti Salunke In Lead Role Released !