भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी मील का पत्थर साबित करते हुए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग मुकाम तक ले जाने का प्रयास कर रही है। इस कंपनी के द्वारा रिलीज हुए कई गाने आज की तारीख में मिलियन व्यूज के साथ मिलियन क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं। वही म्यूजिक कंपनी से रिलीज गानों में खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अपने अभिनय का लौहा मनवा दिया। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज सभी 14 गानों में माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है। जो इस समय इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में छाए हुए हैं। माही श्रीवास्तव ने उन सभी गानों में अपने अदायगी एवं डांस के बलबूते पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना एकअलग मुकाम बना लिया है। इन सभी गानों को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा व सूना जा सकता है। उन सभी गानों में माही श्रीवास्तव ने अलग-अलग सिंगर की आवाज पर अपने अदा का जादू चलाया है। माही श्रीवास्तव के इन ट्रेडिंग गानों में ‘काला साड़ी’ को सिंगर शिल्पी राज, ‘पिया काला साड़ी’ को सिंगर गोल्डी यादव, ‘फस जाइब दोसरा से’ सिंगर शिवानी सिंह, ‘ननदो हम त झार के चलब’ सिंगर खुशबू तिवारी केटी, ‘सइयां से जरूरत’ सिंगर कल्पना पाटोवारी, ‘दिलवा में समा गईला’ सिंगर प्रियंका सिंह, ‘जान मारे हँस के तकलका’ सिंगर खुशी कक्कड़, ‘सवतिया प मरे लगला’ सिंगर शिल्पी राज, ‘टोना लागो ना’ सिंगर प्रियंका सिंह, ‘प्यार में जाओ या भाड़ में जाओ’ सिंगर खुशबू तिवारी केटी, ‘डार्लिंग कहेले’ सिंगर गोल्डी यादव, ‘रसभरी’ सिंगर प्रियंका सिंह, ‘लाग जाला मरचा पिया’, सिंगर गोल्डी यादव, ‘दूल्हा देहाती चाही’ सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। सभी सिंगरों ने ट्रेंडिंग चौदह गानों को अपनी-अपनी मधुर आवाज से सजाया है। इन सभी गानों के प्रचारक ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं।
एक साथ चौदह गानों का इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में आने पर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मुझे बहुत खुशी है कि मेरे जितने गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से आये हैं, सब मिलियन क्लब में शामिल हुए हैं। साथ ही साथ ऑडियंस के बीच धूम मचा रहे हैं, जोकि इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं!’
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘इंस्टाग्राम पर इन सभी गानों पर कई क्रिएटर रील बना रहे हैं, जिसे देखकर हमें खुशी हो रही है कि लोगों का रुझान भोजपुरी सांग्स कि तरफ भी है। इससे हमें और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है। मैं सभी श्रोतागण को धन्यवाद देता हूँ, जो मेरे गानों को पसंद करते हैं, अपना प्यार देते हैं और हमें प्रोत्साहित करते हैं।’
https://www.youtube.com/user/WWRBHOJPURI
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव के 14 गाने इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में
More Stories
Actress Nivedita Chandel Showcases Beauty, Grace, And Desert Vibes In A Stunning Dubai Photoshoot
गोविंदा की हीरोइन अनुपमा अग्निहोत्री अपनी अगली बड़ी फिल्म के लिए हैं तैयार!
Poonam Jhawer Steals The Spotlight At The Airport: The 90s Innocent Beauty Turns Into A Hotness Queen