बॉलीवुड अभिनेत्री व समाजसेवी संगीता तिवारी देश भर मे करना चाहती हैं ऐसे आध्यात्मिक शो का आयोजन
रामनवमी के पावन अवसर पर 5 अप्रैल 2025 को संगीता तिवारी ट्रस्ट द्वारा संगीतमय रामायण नाटक का मंचन आनंद मोहन माथुर सभागार, इंदौर में आयोजित किया गया. बॉलीवुड की मशहूर स्टार संगीता तिवारी के ट्रस्ट की यह विशेष संगीतमय प्रस्तुति बहुत सफल रही. इसकी कामयाबी को देखते हुए संगीता तिवारी इस तरह का शो पूरे देश में करना चाहती है.
संगीतमय रामायण नाटक मे काफी टी.वी और फिल्म कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस नाटक में राम का किरदार फ़िल्म अभिनेता कुनाल छाबड़ा, सीता का किरदार फ़िल्म अभिनेत्री संगीता तिवारी, हनुमान के रूप में अमन कुमार और रावण के रूप में अभिनेता राजेश मिश्रा नज़र आए। कथक क्वीन सितारा देवी की बेटी श्रीमती जयंती माला मिश्रा (कलाकृति केंद्र) एवम् डॉक्टर सम्पदा कारेकर एवम् सचिन कारेकर का विशेष योगदान रहा और उन्होने रामायण में विभिन्न किरदार भी निभाया.
संगीता तिवारी ट्रस्ट द्वारा रामायण मंचन का उद्देश्य यह है कि इससे जो भी आमदनी होती है उससे गरीब बच्चों की मदद की जाती है. वह कहती हैं “इसके द्वारा हम सनातन धर्म को बढ़ावा दे रहे हैं. युवा पीढ़ी को राम जी के आदर्श का मूल्य पता चले इस दिशा में काम किया जा रहा है.”
रामयाण एक आध्यात्मिक यात्रा मे श्रीराम के आदर्शो और धार्मिक मूल्यों पर आधारित भव्य संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस भव्य संगीतमय कार्यक्रम में शामिल होकर बड़ी संख्या में लोगों ने आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति ली.
जो भी इस ट्रस्ट से जुड़ना चाहते हैं वे नीचे दिए गए क्यु आर कोड स्कैन कर अपना योगदान इसमे कर सकते हैं. एमडी. डॉ सम्पदा कारेकर से इस नंबर पर संपर्क कर के अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 9867267324.
ट्रस्ट में अपना योगदान देने हेतु नीचे क्यूआर कोड स्कैन करें

संगीता तिवारी ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता तिवारी ने इस कार्यक्रम में सभी कलाकारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रस्तुति, समर्पण और भावनात्मक अभिनय के लिए दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने सभी अतिथियों और दर्शकों का भी आभार जताया जिन्होंने पूरी प्रस्तुति के दौरान मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद लिया, कलाकारों एवं आयोजक का हौसला बढ़ाया.
Follow On Instagaram
https://www.instagram.com/sangeetatiwaritrust/


संगीता तिवारी ट्रस्ट द्वारा संगीतमय रामायण नाटक का सफल मंचन
More Stories
संघमित्रा गायकवाड जी की मातोश्री के पुण्यानुमोदन कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करें
Governor Of Chhattisgarh H.E. Ramen Deka Plants Sapling At AAFT University During Convocation 2025
अभिनेता से निर्माता बने संजय वर्मा, फिल्म ‘महिमा बाबा खाटू श्याम की’ का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग किया शुरू