डॉ. दादू महाराज, दृढ़ निश्चयी, सदाचारी और प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व के धनी, एक ऐसे संत हैं जिनसे पहली ही भेंट में अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उनका सौम्य चेहरा और मंद-मंद मुस्कान हृदय में बस जाती है। उनसे बार-बार मिलने और संवाद करने की इच्छा मन में सहज उत्पन्न होती है।
बॉलीवुड हस्तियों के आध्यात्मिक गुरु
मुंबई की मायानगरी में अनेक फिल्मी हस्तियों के आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूज्यनीय दादू महाराज का प्रतिवर्ष 17 जनवरी को जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस भव्य आयोजन में देशभर से कई नामचीन सेलिब्रिटी व श्रद्धालु शामिल होते हैं।
इस वर्ष भी तीन दिवसीय आयोजन में प्रसिद्ध कलाकार एवं विशिष्ट अतिथि जैसे –
मुकुल नाग, कृष्णा भट्ट, बनवारीलाल झोल, राजेश श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह राठौड़, डॉ. विजय बजाज, राकेश सैनी, फिल्म निर्देशक रंजन कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
शनिदेव से प्रेम करने का संदेश
दादू महाराज अपने प्रवचनों में सदैव यह संदेश देते हैं कि –
“शनिदेव से भयभीत न होकर, उनसे प्रेम करें।”
हर शनिवार – भक्तों का विशाल संगम
गजासीन शनि धाम, इंदौर में प्रत्येक शनिवार, प्रातः काल से रात्रि तक भक्तों का सैलाब उमड़ता है।
प्रातः 9:00 बजे आरती के साथ दिन की शुरुआत होती है।
विभिन्न पवित्र कुण्डों और नदियों के जल से शनिदेव का अभिषेक किया जाता है।
रात्रि में 8:30 बजे सामूहिक शनि चालीसा पाठ, भजन-कीर्तन और आरती का भव्य आयोजन होता है।
इसके उपरांत, सैकड़ों भक्त दादू महाराज से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर अपने जीवन के संकटों से मुक्ति का मार्गदर्शन पाते हैं।
भक्तजन शनिदेव को तिल और तेल अर्पण, दीपदान, श्रीफल चढ़ाकर, इच्छापूर्ति स्तंभ पर रक्षा सूत्र बाँधते हैं तथा मनोकामना पूर्ति होने पर प्रसादी अर्पित करते हैं।
धर्म के साथ समाज सेवा का अद्भुत संगम
संत डॉ. दादू महाराज न केवल धर्म के क्षेत्र में, अपितु सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी हैं।
उनके द्वारा समय-समय पर विभिन्न महायज्ञ, अनुष्ठान एवं संत समागम आयोजित किए जाते हैं जैसे –
शनि शांति महायज्ञ
श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ
श्री गणेश यज्ञ
साथ ही वे अपने शिष्यों को भी समाज सेवा में प्रेरित करते हैं। उनके प्रमुख सेवा कार्यों में –
✔ रक्तदान, वस्त्रदान, अन्नदान, नेत्रदान संकल्प
✔ गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए जल व अन्न की व्यवस्था
✔ हजारों वृक्षारोपण (पीपल, नीम, बिल्व आदि)
✔ नेत्र परीक्षण शिविर, निशुल्क औषधि वितरण, चिकित्सीय शिविर
✔ जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरण
✔ विधवा विवाह एवं निर्धन कन्याओं का विवाह
छोटे-छोटे बच्चों की खुशी का भी केंद्र है शनि धाम। धाम पर शनिवार को विशेष रूप से अत्यंत छोटे बच्चों को आते देखा जाता है। शायद यह प्रथम ही मंदिर होगा जहां बच्चे अपने माता-पिता को ज़िद करके लेकर आते हैं कि “आज शनिवार है, धाम चलना है, गुरुजी से मिलना है, उनका प्रिय प्रसाद चॉकलेट लेना है।”
सम्मान एवं शिष्यों का विशाल परिवार
दादू महाराज को कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अवार्ड्स व सम्मान प्राप्त हुए हैं।
देश-विदेश में फैले लाखों शिष्यों का विशाल परिवार उनके मार्गदर्शन में धर्म, सेवा और सदाचार का पथ अपना रहा है।
वे 50 से अधिक संस्थाओं के संरक्षक हैं, और अनेकों ने उनके आशीर्वाद से जीवन में सुखद परिवर्तन अनुभव किया है।
आगामी आयोजन – शनि जयंती
शनि देव के जन्मोत्सव को शनि जयंती के रूप में आगामी 27 मई 2025 मंगलवार को गजासीन शनि धाम पर भव्य समारोह पूर्वक मनाया जाएगा –
सुबह 8 से 11 बजे – शनि शांति यज्ञ अनुष्ठान
आप भी किसी शनिवार, गजासीन शनि धाम, उषा नगर, इंदौर (म.प्र.) पधारें और शनिदेव व दादू महाराज के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।
हमें बताते हुए हर्ष हो रहा है इस बार महामंडलेश्वर 1008 श्री दादू जी महाराज जी को
मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स सीजन 2 अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जा रहा लियो मीडिया डिजिटल की ओर से!
सहज, सरल, सुलभ संत – डॉ. दादू महाराज संस्थापक – गजासीन शनि धाम, इंदौर
More Stories
Eram Faridi Celebrates Global Milestone With Cannes Selections And Feature Film Launches
Dr Ashvini Persaud Nominated For Mom Dad God Of Universe Awards 2025.. Season 2 In Mumbai
IMPPA President Abhay Sinha Invited To Attend WAVES 2025