एक्ट्रेस शोभिता धूलिपालिया ने ढीले कपडे क्या पहनें , चर्चा होने लगी कि क्या कोई नया मेहमान तो नही आनेवाला ।
https://www.instagram.com/p/DHi2sQvq-HO/
एक्ट्रेस की सुपर फिट और ट्रिम बॉडी पर ढीले कपड़ो की ये स्टाइल, एक नए कॉन्ट्रोवर्सी को हवा दे गयी।
खुद शोभिता भी दंग रह गयी कि ये क्या नया फसाना शुरू हो गया है। ऐसे में शोभिता के करीबी वालो ने इस बात पर जानकारी दी कि,” ऐसी कोई बात नही हैं जबकि शोभिता का ये स्टाइल हैं। उनके ढीले कपड़े और प्रेग्नेसी का कोई लेना देना नही हैं। ”
शोभिता एक बेबाक पर्सनालिटी हैं। वो अपने हिसाब से अभिनय और कपड़ों का अन्दाज़ चुनती हैं। उनकी साड़ियों से लेकर हॉट वन पीसेस भी उनके फैंस को बहुत पसंद करते हैं ।
https://www.instagram.com/p/DJHl-6ATh1X/
ऐसे में सिर्फ एक बेसिर कॉन्ट्रोवर्सी से शोभिता ढीले कपड़ो में न दिखे ऐसा तो हो नही सकता। हाल में ही नागा चैतन्य और शोभिता दोनों ही WAVE SUMMIT INDIA में नजर आए।
https://www.instagram.com/p/DJHm5mTTuID/
जहाँ दोनों की स्टाइल सुर्खिया बटोर गयी और दोनों ने अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया ।
एक्ट्रेस शोभिता धूलिपालिया को ढीले कपड़ो में देख पैप्स ने कहा कि क्या बच्चे की तैयारी हैं ! या शोभिता का ये स्टाइल हैं ! करीबी सूत्रों ने दी ये सफाई !
More Stories
चांदनी सिंह, राघव पांडेय, सौरभ सम्राट, संजय पांडेय की फ़िल्म ‘वीर वधू’ की शूटिंग शुरू वाराणसी में
Landmark Conclave On Digital Dignity Held At Asian Law College In Collaboration With ICMEI And Cyber Humane
Pan-India Aspirations Soar As Naga Chaitanya Embarks On Fantasy Epic #NC24