मुंबई, 30 मई। देश-विदेश के जाने-माने वास्तु विशेषज्ञ डॉ. धीरेंन शाह ने अब मुंबई में भी अपने कदम रख दिए हैं। कल मुंबई में आयोजित एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने ‘डायरेक्शन वास्तु’ सिद्धांत को विस्तार से प्रस्तुत किया और यह स्पष्ट संकेत दिया कि अब उनकी नज़र बॉलीवुड और इससे जुड़े लोगों पर है।
प्रेस से बातचीत करते हुए डॉ. शाह ने कहा,
“वास्तु अगर सही न हो, तो चाहे जितनी भी इनकम बढ़े, खर्च भी उतना ही बढ़ता है। आदमी वहीं खड़ा रह जाता है – न तरक्की, न संतुलन।”
उन्होंने बताया कि ऐसे कई फिल्मी सितारे हैं जो कभी सुपरस्टार थे, लेकिन आज उनका सितारा गर्दिश में है। इसका बड़ा कारण उनके घर या ऑफिस में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है।
बॉलीवुड को सही दिशा देंगे डॉ. शाह
डॉ. शाह का मानना है कि फिल्म प्रोड्यूसर्स और सेलेब्रिटीज के ऑफिस या घर अगर वास्तु के अनुकूल हों, तो उन्हें सफलता और मानसिक शांति दोनों मिल सकती हैं।
“ऑफिस में कौन कहां बैठता है, किचन की दिशा क्या है, कंप्यूटर और दरवाजों की पोजीशन कैसी है – ये सब चीज़ें अगर सटीक हों, तो प्रोडक्शन हाउस की तरक्की कोई नहीं रोक सकता।”
3500 से ज्यादा लाइव टीवी शो, 35 वर्षों का अनुभव
डॉ. शाह पिछले 35 वर्षों से वास्तु विज्ञान में सक्रिय हैं और 3500 से ज्यादा लाइव टीवी शो में भाग ले चुके हैं।
उनकी एक खास विशेषता यह है कि वे केवल जन्मतिथि जानकर ही व्यक्ति की समस्याओं को पहचान लेते हैं।
अब जब उन्होंने मुंबई और बॉलीवुड की ओर रुख किया है, तो वे कहते हैं,
“मैं कोशिश करूंगा कि जिन लोगों का वास्तु खराब है, उन्हें सही रास्ता दिखाऊं। बस लोग मुझसे संपर्क करें – समाधान निश्चित है।”
नए युग का वास्तु – डायरेक्शन वास्तु
डॉ. धीरेन शाह का ‘डायरेक्शन वास्तु’ केवल इमारतों की दिशा तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक समग्र जीवन शैली है। उनके अनुसार, सही दिशा ही सही दशा का निर्माण करती है।
अब देखना ये है कि क्या बॉलीवुड इस नये वास्तु युग का स्वागत करता है और क्या डॉ. शाह की सलाहें उन सितारों की किस्मत बदल पाती हैं जो फिर से चमकना चाहते हैं।
डॉ. धीरेन शाह ने मुंबई में दी डायरेक्शन वास्तु की दस्तक, बॉलीवुड को तरक्की का मंत्र
More Stories
30 अगस्त, शनिवार को, वैष्णव बिज़नेस नेटवर्क ने विले पार्ले पश्चिम स्थित विश्वकर्मा बाग में एक व्यापार मेले का आयोजन किया।
Teaser Of Vijeyta Unveiled: A Real-Life Epic Of Resilience, Struggle And Triumph
डॉ. सोहिनी शास्त्री (ब्रांड एंबेसडर, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस) ने मुंबई में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस पुरस्कार समारोह में 65 प्रतिष्ठित हस्तियों को किया सम्मानित