तनिष्का जे फिल्म्स और चिन्मयी मोशन पिक्चर बैनर के तले भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे और सुपर स्टार अंशुमान सिंह अभिनीत फिल्म ‘भुतहा बरगद’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि मोस्ट टैलेंटेड लेडीज डायरेक्टर चेतना पाठक के कुशल निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म ‘भुतहा बरगद’ की शूटिंग शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में फ़िल्म की शुरुआत भक्ति भाव के साथ भव्य मुहूर्त पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ शिवजी की आराधना व रुद्राभिषेक किया तथा श्रद्धा भाव से पूजा, अर्चना, आरती की गई। फ़िल्म के प्रोड्यूसर हरीश तिवारी के हाथों नारियल तोड़कर फ़िल्म का शुभ मुहूर्त संपन्न किया गया, तदोपरांत फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई।
गौरतलब है कि फिल्म के शुभ मुहूर्त और शूटिंग के पहले सोशल मीडिया पर बरगद की छाया और स्टार कास्ट के नाम के साथ एक पोस्टर रिवील किया गया है, जिसमें एक स्लोगन लिखा गया है कि… ‘गलती से भी बरगद के सामने ये मत कहना…क्या?’
‘बतायेगा आने वाली हॉरर ड्रामा कॉमेडी फिल्म ‘भुतहा बरगद’…’
ये स्लोगन फिल्म के बारे में काफी कुछ सस्पेंस बयां कर रहा है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में आम्रपाली दूबे और अंशुमान सिंह राजपूत की केमिस्ट्री काफी रोमांचक और सस्पेंस होने वाली है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात इस फिल्म में ये है कि फिल्म की प्रोड्यूसर लेडीज, डायरेक्टर लेडीज और मेन लीड लेडीज… ये तीन तिकड़ी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में फुल धमाल मचाने वाली है।
उल्लेखनीय है कि भव्य पैमाने पर बन रही फिल्म ‘भुतहा बरगद’ के प्रोड्यूसर हेमंत जोशी और चिन्मयी लब्डे हैं। फ़िल्म का निर्देशन मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर चेतना पाठक कर रही हैं। सहनिर्माता हरीश तिवारी हैं। कॉन्सेप्ट और प्रोजेक्ट डिजाईन मनोज ओझा ने किया है। पब्लिसिटी डिजाइन सुमित ओझा ने किया है। संगीतकार विजय उत्पती गीतकार अखंड प्रताप सिंह हैं। इस फिल्म की मार्केटिंग ‘मेक योर फिल्म इंडिया’ कर रही है। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट आम्रपाली दूबे, अंशुमान सिंह, विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा, निशा तिवारी, सूर्या शर्मा, एजे मिश्रा, रिंकू आयुषी, कविता राज, हिमांशी सिंह, विनीता राय, रूपेश मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव आदि हैं।
डायरेक्टर चेतना पाठक, प्रोड्यूसर हेमंत जोशी, चिन्मयी लब्डे, हरीश तिवारी की ‘भुतहा बरगद’ की शूटिंग शुरू
More Stories
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जोड़ी ने रचा इतिहास, 100 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हुआ लोकगीत ‘पिया काला साड़ी’
ऋषभ कश्यप गोलू और संजय पांडेय की तुरहा फिल्म्स प्रस्तुत ‘प्रोडक्शन नं०1’ का भव्य मुहूर्त शिवशंकर (शिव कुमार) के निर्देशन में संपन्न