रिलीज होते ही गाना हो रहा वायरल,निर्माता -गीतकार आशुतोष पाण्डे के गीत को श्रोता बता रहे सराहनीय कदम
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एक जोशीला गीत तैयार किया गया है। इस गीत के जरिये आशुतोष पांडे न सिर्फ सेना व देशवासियों का मनोबल बढ़ाया है बल्कि पाकिस्तान व भारत के दुश्मनों को सीधी चेतावनी है कि भारत का बुरा सोचने वालो को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
ये 21वीं सदी का भारत है जवाब देना अच्छे से जानती है। गीत में देशभक्ति व राष्ट्रसेवा का अनूठा संगम देखने को मिलता है। शनिवार को इस बेहतरीन गीत को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा लांच किया गया। मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आशुतोष पाण्डेय एवम गीत से जुड़े तमाम लोगो को बधाई दी है व अपने संबोधन में कहा कि ये हमारे शहीदों व आतंकियों द्वारा मारे निर्दोष भारतीयों को सच्ची श्रद्धांजलि है।………..
गीत बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य
गीत के निर्माता व गीतकार हैं आशुतोष पांडे ने प्रेस वार्ता में मीडियो को संबोधित करते हुए कहा की पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर ने मुझे अन्दर तक प्रभावित किया जिसके फलस्वरूप अपनी भावनाओं को उजागर करते मैंने अपनी भावना को एक गीत में तब्दील कर दिया व इस गीत को बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य सेना का मनोबल बढ़ाना है,लोगों में देश प्रेम जगाना है और पाकिस्तान तक आवाज पहुंचना है, ताकि वह यह जान ले कि अब भारत पहले का भारत नहीं रहा अब हम घर में घुसके मारते हैं.
पाकिस्तान को चेताया है कि अब अपनी हरकतों से बाज आ जाए. बॉर्डर पर सेना के जवानों पर आम नागरिकों पर हमला करने की कायराना हरकते बंद कर ले। इस गाने के संगीतकार अमित शरद त्रिवेदी हैं व गायक सुर संग्राम विजेता तथा पार्श्व गायक अरुण देव यादव |
अलका याज्ञनिक के मुंबई स्थित स्टूडियो ए बी साउंड में रिकॉर्ड की गई इस गाने का निर्माण S2DO 705 के बैनर तले किया गया है। गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना गाने के सह-निर्माता हैं गणेश कुमार मेहता। आशुतोष पाण्डेय द्वारा निर्देशित इस गाने का वीडियो AI द्वारा बनाया गया है जिसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध चेहरा मनमोहन शेट्टी की कंपनी क्यू लैब मुंबई द्वारा बनाया गया है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा द्वारा रिलीज किये गए इस गीत को यू ट्यूब के F&B Musicwala चैनल सहित करीबन 150 से भी ज्यादा ऑडियो स्ट्रीमिंग चैनलों पर देखा और सुना जा रहा है | जो श्रोताओं की पहली पसंद बनती जा रही है।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण
More Stories
सूरत के वरिष्ठ भाजपा दलित नेता नितिनभाई राणा का मुंबई दौरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस कार्यक्रम में हुई विशेष उपस्थिति
Educational Hub Awards 2025 – Krishna Theme Inspires Young Minds
WEE-E4BM Business Conclave and Excellence Awards 2025