प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एल.एल.पी. प्रस्तुत निर्माता ए बी सी डी फ़िल्म्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा भव्य पैमाने पर बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘भाग्य चक्र’ की शूटिंग वाराणसी में शुरू कर दी गई है। विधिवत पूजा पाठ के साथ इस फिल्म का ग्रैंड मुहूर्त किया गया। इस शुभ मुहूर्त पर वर्सेटाइल एक्टर संजय पांडेय, निर्माता व निर्देशक धीरू यादव, भोजपुरी क्वीन चांदनी सिंह, निर्देशक सतीश दूबे, अभिषेक दूबे, आशीष पांडेय सहित कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित रहीं। ग्रैंड मुहूर्त करने के बाद फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी में बिग लेबल पर शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में एक बार फिर संजय पांडेय और चांदनी सिंह नजर आएंगे। बतौर हीरो-हीरोइन उनकी ये हैट्रिक फिल्म होगी।
इसके पहले जहां सुपरहिट फ़िल्म ‘कटान’ में संजय पांडेय और चांदनी सिंह की जोड़ी को पसंद किया गया था। वहीं हालिया रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘पुनर्जन्म’ भोजपुरी स्टेज ओटीटी पर धमाल मचा रही है। और अब तीसरी बार भोजपुरी फिल्म ‘भाग्य चक्र’ में नई केमिस्ट्री जमाते हुए दर्शकों के बीच दिखेंगें। इस फ़िल्म के निर्देशक सतीश दूबे हैं। डीओपी सत्य प्रकाश हैं। लेखक रागिनी पांडेय हैं।गीतकार कैलाश कमल, संगीतकार शिवम सिंह यादव, कमलेश, आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर, प्रोडक्शन योगेश पांडेय, सोनू यादव (कुंडल), स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार संजय पांडेय, चाँदनी सिंह, रंभा साहनी, आशीष पांडेय, राजन कानू, ढोलू यादव (बाल कलाकार), योगेश पांडेय, कमलेश गौतम, आलोक सिंह, नेहा सिंह, गरिमा ओझा और जोधाराम सिंघानी हैं।
उल्लेखनीय है कि निर्माता व निर्देशक धीरू यादव भोजपुरी सिनेमा के प्रति सभी वर्ग के दर्शकों को जोड़ने का भगीरथ प्रयास कर रहे हैं। क्रांतिकारी सोच और ऊंचे विज़न वाले धीरू यादव ने ऐतिहासिक परिवर्तन की बागडोर संभालते हुए ‘प्यारो एंटरटेनमेंट’ की शुरुआत किया है, जोकि भोजपुरी सिनेमा में किया वर्ल्ड क्लास बदलाव का आगाज और एक नई क्रांति है।
‘प्यारो एंटरटेनमेंट’ यूट्यूब चैनल महज एक यूट्यूब चैनल नहीं, बल्कि भोजपुरी सिनेमा में गुणवत्ता, संस्कृति और नई सोच का महा अभियान है। इस चैनल पर दर्शकों को केवल गीत-संगीत या दोहराए जाने वाले विषय नहीं, बल्कि ऐसी कहानियां देखने को मिलेंगी, जो समाज की सोच को दिशा देंगी। साथ ही परिवार के हर सदस्य के लिए उपयुक्त होगी और तकनीकी दृष्टि से बॉलीवुड व साउथ की बेहतरीन फिल्मों को टक्कर देगी।
प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एल.एल.पी. की ‘भाग्य चक्र’ की शूटिंग वाराणसी में शुरू
More Stories
खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में लोकगीत ‘राजा रंगदार 2’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Singer NK Naresh’s Album “Jod De Dil Se Dil Ki Kadi” Launched At Bollywood Legend Film Festival
Onefuture’s Youth Leader From India Calls On Trump-Putin Summit In Alaska To Build A Historic Bridge Of Trust And Peace