NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘झुलनिया ले अइहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ टॉप मोस्ट अदाकारा माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत ‘झुलनिया ले अइहा’ ऑडियंस के बीच आ गया है। यह गाना इतना मधुर और कर्णप्रिय है कि लोग सुनते ही झूम उठते हैं। इस गाने में सिंगर खुशी कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज का ऐसा जादू चलाया है कि सब श्रोता वाह वाह कहने लगे हैं। वहीं इस सांग के वीडियो में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अपने हुश्न और अदा का जादू खूब चला रही हैं। बता दें कि खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो वह काफी धूम मचा देता है और काफी वायरल हो जाता है। उन गानों में मिलियन की तादाद में व्यूज मिलते हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सांग ‘झुलनिया ले अइहा’ भी काफी वायरल होने वाला है और खूब धूम मचाएगा। यह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का वीडियो सांग काफी अलग हटकर बनाया गया है। इसका फिल्मांकन देखते ही बन रहा  है।

इस वीडियो सांग में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव  देसी लुक में साड़ी ब्लाउज पहने अट्रैक्टिव और खूबसूरत दिख रही हैं। वह अपनी हसबैंड नील स्टार की सोनार की दुकान से झुलनी लाने की डिमांड करते हुए कह रही है कि…

‘ये राजा राजा जब तू बजरिया में जइहा, सुगनिया ला अपना झुलनिया ले अइहा, टीका मांगटीका बिना माथ बाटे फीका, तू अपने ही हाथ से पिन्हाइहा, ये राजा राजा जब तू बजरिया में जइहा, सुगनिया ला अपना झुलनिया ले अइहा…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत नया भोजपुरी लोकगीत ‘झुलनिया ले अइहा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर खुशी कक्कड़ हैं। इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर नील स्टार ने शानदार अदायगी किया है। इस गीत को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘जब मैंने इस लोकगीत में परफॉर्म किया था तो काफी मजा आया था। इस गाने का बोल बहुत सरल है और इसका डांस स्टेप काफी मजेदार है, इसलिए इस गाने की शूटिंग के दौरान हमने खूब इंजॉय किया। उम्मीद करती हूं कि इस गाने को देवतुल्य ऑडियंस अपना ढ़ेर सारा प्यार आशीर्वाद देकर मिलियन क्लब में शामिल कर देंगे। इतना बढ़िया गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही इस गाने को पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूं।’

खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘झुलनिया ले अइहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज