NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

जन्मदिन विशेष – समाजसेवा के संकल्प के साथ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह का जन्मदिन उत्सव

भाजपा नेता और उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह, जो मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के अध्यक्ष हैं, का जन्मदिन इस वर्ष सेवा और समर्पण के अद्वितीय उदाहरण के रूप में पूरे देशभर में मनाया गया।

जौनपुर सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उनका यह दिन सिर्फ़ उत्सव तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा और समाजहित के कार्यों को समर्पित रहा।

सेवा कार्यों की झलक :

जौनपुर जंक्शन पर दिव्यांग एवं बीमार यात्रियों की सुविधा हेतु 5 व्हीलचेयर स्टेशन अधीक्षक को प्रदान किए गए, जो जौनपुर जं., ज़फ़राबाद, जलालपुर एवं मड़ियाहूँ स्टेशनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

जौनपुर मे रक्तदान कर जरुरत के लोगो को दिया गया ताकि प्राणो की रक्षा हो l

सुक्खीपुर स्थित वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु डीप फ्रीज़र एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ प्रदान की गईं।

रचना विशेष विद्यालय में बच्चों के साथ केक काटा गया तथा विद्यालय परिवार को दो इन्वर्टर बैट्रियां भेंट की गईं।

मुंबई हेड ऑफिस समेत देशभर में उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने अलग-अलग तरीक़ों से जन्मदिन मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मूल रूप से जौनपुर निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह ने न सिर्फ़ सैकड़ों युवाओं को रोज़गार दिया है, बल्कि शिक्षा, चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्र में भी लगातार योगदान देते रहे हैं। कोविड काल में ऑक्सीजन, दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता उनके सेवा भाव का जीवंत प्रमाण रही।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना की और जौनपुर में शिक्षा को और आधुनिक बनाने का आह्वान किया, ताकि यहां के बच्चे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।

आज उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि जौनपुर और पूर्वांचल में उन्हें राजनीति और उद्योग के साथ-साथ समाजसेवा का प्रतीक माना जाता है।

सचमुच, भाजपा नेता और उद्योगपति **ज्ञान प्रकाश सिंह का जीवन संदेश देता है कि इंसानियत की असली पहचान सेवा है। राजनीति और उद्योग से बढ़कर जब समाजसेवा जुड़ती है, तभी व्यक्ति जनता के दिलों में बसता है।

 

जन्मदिन विशेष – समाजसेवा के संकल्प के साथ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह का जन्मदिन उत्सव