भोजपुरी फिल्म लज्जो का ट्रेलर लांच
नायक फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘लज्जो’ का ट्रेलर वेव म्यूजिक कम्पनी ने रिलीज किया है। फिल्म के निर्माता राकेश कुमार नायक हैं तथालेखक व निर्देशक मिथिलेश अविनाश हैं। महिला प्रधान इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में नीलू शंकर सिंह हैं। फिल्म लज्जो भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसका प्रस्तुतिकरण नारी सशक्तिकरण के विषय पर जोरदार तरीके से किया जा रहा है। फिल्म में जहां भोजपुरी संस्कृति की झलक मिलेगी, वहीं एक संदेश भी जायेगा। फिल्म की कहानी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के संदेश को भी आत्मसात किया गया, क्योंकि बेटियों की सुरक्षा और उनकी तरक्की से समाज की तरक्की है।

फिल्म के मधुर गीत हैं जिसे गीतकार अमिताभ कुमार, तारा चौहान और दुर्गपति तिवारी ने लिखे हैं और संगीतकार अनुज तिवारी व सूरज महानंदा ने संगीत से सजाया है। छायांकन राणा दास गुप्ता, नृत्य संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ बीरबल पदाग्रही का है। मुख्य भूमिका में नीलू शंकर सिंह, विपिन सिंह, रामलाल यादव, उपासना वैष्णव, रामशंकर, अलीना डेविड, सीमा सिंह, विनय अंबस्ट, रिया तलवाणी, सरला सेन, यशवंत शाह, महेंद्र पवार आदि हैं।
—Ramchandra Yadav(PRO)
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज