बॉलीवूड मीडिया फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे का जन्मदिन मुंबई में बहुत धूमधाम से मनाया गया
बॉलीवूड के सीनियर फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे ने मुंबई के अँधेरी स्थित सरगम बंगलो में जब अपनी बर्थडे पार्टी रखी तो यहाँ फ़िल्मी दुनिया की कई मशहूर फिल्मी हस्तियों के साथ मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और फोटोग्राफर्स ने शिरकत की. फ़िल्मी दुनिया की कई सेलेब्रिटीज ने रमाकांत मुंडे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. गहना वशिष्ठ सहित कई फ़िल्मी हस्तियाँ उन्हें बर्थडे विश करने आईं. इस शानदार शाम की महफ़िल में अदाकारा अभिनेता शिवा, बॉब ब्रम्हभट्ट, मुकेश त्यागी, बॉबी वत्स, हेरी वर्मा, दिनेश मेहता, राकेश सोनी, कीर्ती अडारकर, सागर साळुंके, के रविदादा, ज्योती व्यंकटेश, रागासीय शिवसागर, ललित पाकिरे, निर्मल मिश्रा (दद्दू ), शब्बीर शेख, जॉनी निर्मल, लीना कपूर, सोम्या राजपूत, योगीराज, सुमित शर्मा, रेहान एहसान, डी एस पाहवा, चैतन्य कान्हाई, चैतन्य पदुकोण, डेल भगवागर, नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, फ़िल्म पत्रकार और गीतकार गाज़ी मोईन, क्लासीकल सिंगर उस्ताद गुलाम अब्बास खान, सिंगर राजू टाक, सिंगर प्रिया भट्टाचार्या, सिंगर अरविंदर सिंग चौधरी, छायाकार सचिन शिंगार्डे, छायाकार राजेश कोरील, छायाकार दिनेश परेशा, रामा भट्ट, राजू असरानी, अखिलेश सिंग, शैलेश पटेल, पुष्कर ओझा, हैदर, प्रिया सिंग, और विजया सहित कई नामी कलाकार मौजदू थे.
रमाकांत मुंडे ने अपने इस लम्बे सफ़र का शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर उनकी पत्नी संगीता और बच्चे हर्ष व हर्षिता भी मौजूद थे. इस बर्थडे पार्टी सिंगिंग और डांस के जलवे भी नज़र आए. आपको बता दें कि रमाकांत मुंडे कई दशको से फ़िल्मी दुनिया में प्रेस फोटोग्राफर के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, अकबर खान, सन्नी देओल, मनीषा कोईराला, संजय दत्त, तब्बू, आमिर खान, शाहरुख़ खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, बिपाशा बासू, महिमा चौधरी, मुकेश खन्ना, राज बब्बर, राहुल देव, सहित तमाम कलाकारों के कई यादगार फोटो को अपने कैमरे में कैद किया है. माइकल जॅक्सन के हिंदुस्थान मे एकमात्र प्रोग्राम को भी अपने कॅमेरा मे कैद किया, वह ना केवल एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं बल्कि एक नम्र और सहयोगी स्वाभाव के इंसान भी हैं.
उन्होंने अपने इस लम्बे कैरियर के दौरान कई संघर्षशील और नए टैलेंट्स का सपोर्ट किया है, उन्हें गाइड किया है और उन्हें एक रास्ता दिखाया है. रमाकांत मुंडे को हम सब उन्हें लम्बी उम्र की दुआएं देते हैं और ऐसी आशा करते हैं कि वह भविष्य में भी अपने काम से सब का दिल जीतते रहेंगे. छाया : दिनेश, राजेश और सचिन
More Stories
केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व स्टेज ओटीटी ओरिजनल की फिल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण
IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution Club Delhi, Honouring Changemakers Of India