चौथे नेशन बिल्डर अवार्ड-२०१८, सम्पन्न हुआ।
रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन एवं रोटरी क्लब मुम्बई वेस्ट कोस्ट ने यह लगातार चौथे वर्ष “नेशन बिल्डर अवार्ड” का समारोह, दहिसर के संजीवनी वर्ल्ड स्कूल में सम्पन्न हुआ। इस वर्ष इन्होंने ‘पैन इंडिया’ की तरफ नया कदम उठाया, जिसे प्राध्यापकों, विभाग प्रमुख एवं सीनियर शिक्षकों का भरपूर प्रोत्साहन मिला। ११५ शिक्षकों में से ४५ बेहतरीन शिक्षक का चुनाव पैन इंडिया कैटेगरी के लिए किया गया। १३ शिक्षकों का चयन गवर्नमेंट और गवर्नमेंट ऐडेड स्कूलों से रोटरी इंडिया लिट्रेसीय मिशन के गाइडलाइंस के तहत हुआ। गोरेगाँव, मलाड के प्राइवेट व म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के विद्यालयों से ५७ शिक्षकों का चयन किया गया।
७० से ज़्यादा मलाड एवं गोरेगाँव के स्कूलों ने इस वर्ष ‘पैन इंडिया’ के समारोह में भाग लिए।
इन्हें सर्टिफिकेट और मैडल से अपने बेहतरीन कार्य के वजह से सम्मानित किया जाएगा।
चीफ गेस्ट डॉ नितिन कर्मलकर (,सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे के वाईस चांसलर), रोटरी इंडिया लिट्रेसीय मिशन के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ बालकृष्ण इनामदार,श्री वीरेंद्र रावत(फाउंडर ऑफ ग्लोबल ग्रीन स्कुल),आर टी एन सिमा नेगी (प्रिन्सिपॉल संजीवनी वर्ल्ड स्कुल, आर टी एन ज्योती चौधरी (प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ऑफ मुंबई वेस्ट कोस्ट),आर टी एन विकास उपाध्याय (वन ऑफ द असिस्टेंट गवर्नर फॉर डिस्ट्रिक्ट 3141 और तमाम रोटरी क्लब मुंबई वेस्ट के मेंबर मौजद थे।
—Akhlesh Singh (PRO)
More Stories
केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व स्टेज ओटीटी ओरिजनल की फिल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण
IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution Club Delhi, Honouring Changemakers Of India