टालीवुड हिरोइन ट्विकल कपूर का बॉलीवुड से हालीवुड तक जलवा
टॉलीवुड की हॉट और सेक्सी मॉडल ट्विकल कपूर अपनी आने वाली टॉलीवुड फ़िल्म बंजारा में जबरदस्त अभिनय के बाद बॉलीवुड की फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली हैं। ट्विकल कपूर टॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं। ट्विकल कपूर की फिल्म बंजारा 2019 में बड़े पर्दे पर दशकों तक पहुंचेगी। बंजारा फिल्म दशकों का दिल जीतने में कामयाब होगी।
ट्विकल कपूर के काफी प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। ट्विकल कपूर भारत एवं अन्य देशों की कपनियो के लिए शूट करतीं हैं। ट्विकल कपूर मोडलिंग में काफी चर्चित हैं। ट्विकल कपूर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। ट्विकल कपूर अपनी पर्सनैलिटी को लेकर अपने फैंसो में बनी हुई हैं। ट्विकल कपूर बॉलीवुड में बहुत जल्द नज़र आएंगी। टॉलीवुड फ़िल्म बंजारा में अपनी अदाकारी से निर्देशकों का दिल जीत लिया है। टॉलीवुड में लगातार फिल्मों में दिखेंगी। अपनी व्यस्तता के कारण फिल्म्स पाइपलाइन में हैं। ट्विकल कपूर अभी काफी चरित्र फेशन डिजाईनर के साथ प्रिन्टशूट मे वयस्त है
More Stories
Actress Yahhve Sharma Heats Up Social Media With Alluring Photoshoot Pictures
Amitabh Ranjan’s Melody Box: A Studio Where Work Ranging From Music Production To Celebrity Management Is Done
Actress Nivedita Chandel Boss Lady..Lone Warrior