एड्स पर आधारित फिल्म “मचान”का मुहूर्त संपन्न
रंगमंच की दुनिया के प्रख्यात निर्देशक प्रेम सागर सिंह की आगामी एड्स पर आधारित फिल्म “मचान” का मुंबई द व्यू में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआ l
इस अवसर पर लेखक व निदेशक प्रेमसागर सिंह ने बताया कि हमारी फिल्म “मचान” विकसित भारत के पिछड़े हुए गांव की वर्तमान दशा को बयां करेगी,आज भी हमारे समाज में कुंठित व संकीर्ण सोच है,हमारा देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है परंतु अभी भी भारत के सुदूर इलाके का विकास व सामाजिक अवधारणा वही का वही हैl
फिल्म की शूटिंग मार्च माह से शुरू की जाएगी l
फिल्म का निर्माण कैटफिश मीडिया और अंशी फिल्म्स कर रही हैं l
फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अरुण बक्शी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे,वहीं खलनायक की भूमिका लोकेश तिलकधारी निभा रहे हैं फिल्म के निर्माता प्रिंस मधुप और अंकित सिंह हैl फिल्म का प्रचार-प्रसार त्रिलोका एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क संभाल रही हैl इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता अरुण बक्शी,रमेश गोयल ,लोकेश तिलकधारी,राहुल सिंह ब्राइट आउटडोर के सी.एम.डी योगेश लखानी,इवेंट मैनेजर प्रमोद सिंह व त्रिलोका मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl
More Stories
Indian Bangla Club Presents Andheri Link Road Sarbojanik Durga Puja 2025
सूरत के वरिष्ठ भाजपा दलित नेता नितिनभाई राणा का मुंबई दौरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस कार्यक्रम में हुई विशेष उपस्थिति
Educational Hub Awards 2025 – Krishna Theme Inspires Young Minds