वायरल हुआ प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्म ‘नायक’ का फर्स्ट लुक
सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘नायक’ का फर्स्ट लुक आउट होने के साथ ही वायरल भी हो गया है। इसमें चिंटू काफी डिफरेंट और अट्रेक्टिव लग रहे हैं। वहीं, फिल्म में चिंटू के अपोजिट तेलगू की चर्चित अदाकारा पावनी नजर आयेंगी,जिनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है। चिंटू ने फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद कहा कि यह फिल्म की पहली झलक है, जो वाकई में बेहतरीन है। मुझे लगता है कि दर्शकों को हमारी इस फिल्म का फर्स्ट लुक बेहद पसंद आ रहा है, तो फिल्म भी उन्हें खूब पसंद आयेगी।
बता दें कि फिल्म ‘नायक’ की शूटिंग हैदराबाद में हुई है। फिल्म को रमना मोगली डायरेक्ट कर रहे हैं, जिनका कहना है कि यह फिल्म भोजपुरी स्क्रीन की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी। मोगली इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म का फर्स्ट लुक लोगों को पसंद आ रहा है, यह बेहद अच्छी खबर है – फिल्म ‘नायक’ की पूरी टीम के लिए। रमना मोगली ने फिल्म के बारे में कहा कि फिल्म नायक को एक अलग ही कंसेप्ट के साथ बनाया गया है। ट्रीटमेंट भी अलग अंदाज में भोजपुरी को ध्यान में रखकर किया है। फिल्म रिलीज के बारे में उन्होंने कहा कि हमने इस फिल्म को होली के आसपास रिलीज करने का लक्ष्य रखा है।
मालूम हो कि रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘नायक’ के डायरेक्टर – प्रोड्यूसर रमना मोगली हैं। फिल्म में प्रदीपा पांडेय चिंटू और पावनी के साथ संजय महानंदा, फिल्म बाहुबली 2 के विलेन प्रभाकर और विजय भास्कर लीड रोल में नजर आयेंगे। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। स्टोरी राजेंद्र भारद्वाज और म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद हैं। डीओपी नागेंद्र कुमार (राजू), एक्शन मार्शल रमना, कोरियोग्राफी वेंकेटेश, स्क्रीनप्ले और डायलॉग लालजी यादव और ई.पी. किशोर कुमार है।
———-Sanjay Bhushan Patiyala
More Stories
धीरज ठाकुर निर्देशित पहली बार आम्रपाली दूबे डबल रोल में होंगी आमने-सामने, ‘मधुमती’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
Eram Faridi Celebrates Global Milestone With Cannes Selections And Feature Film Launches
Dr Ashvini Persaud Nominated For Mom Dad God Of Universe Awards 2025.. Season 2 In Mumbai