17 जनवरी को आप के नज़दीकी सिनेमाघरों मेंप्रदर्शित होगी हिंदी फिल्म “खुन्नस” ।
आर्यन सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म “खुन्नस” पायनियर इंटरप्राइजेज और 2 वी फिल्मस के द्वारा 17 जनवरी 2020 को मुम्बई गुजरात , कर्नाटक में प्रदर्शित हिगी । फ़िल्म वितरक ने बताया की फ़िल्म बहुत अच्छी बनी है निर्देशक बहुत सराहनीये काम किये है।जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे । फ़िल्म के टिकट बुक माई शो पर भी असानी से मिल जायेगा। फ़िल्म के गाने बहुत लोकप्रिये है।प्रिया कुमारी द्वारा निर्मित इस मनोरंजक फिल्म के लेखक निर्देशक मुकेश राज सिंह हैं। विक्रमजीत रांझा, अनिल शर्मा व अमय नारे का संगीत है और गीतकार कैवल्य शाह ,मुन्नी लाल राम व बाबूलाल हैं। एक्शन प्रिंस, सम्पादन आद्या यादव, पाश्र्व संगीत -सौरभ गौरव, नृत्य निर्देशन संजय चौधरी तथा छायांकन राहुल सक्सेना का है। राम कुँवर चौहान, शरद शरगार , सह – निर्माता हैं तो विद्या विवेक प्रोडक्शन हेड हैं। फिल्म के नायक नरेश कुमार की यह पहली फिल्म है और उनकी नायिका हैं मेघा सक्सेना। अन्य प्रमुख कलाकार हैं — देवा महतो, स्वाति शर्मा, अमरेंद्र विद्यार्थी, तालिम साहा, संतोष रॉय, राम कुमार, कुमार सत्यन, पलक खान, महेन्द्र पांडेय, मधुश्री, राधिका, रेखा सरकार, आरसी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राय, विनोद कुमार, उज्ज्वल सिंह राजपूत, इमरान, राज आर्यन, यश आर्यन, आइटम गर्ल इंद्राणी तालुकदार और स्वयं निर्देशक मुकेश राज सिंह।
“खुन्नस” नये साल के आरंभ में प्रदर्शित की जायेगी।जबकि फ़िल्म की प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया टीम कर रही है
More Stories
जन्मदिन विशेष – समाजसेवा के संकल्प के साथ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह का जन्मदिन उत्सव
Indian Bangla Club Presents Andheri Link Road Sarbojanik Durga Puja 2025
सूरत के वरिष्ठ भाजपा दलित नेता नितिनभाई राणा का मुंबई दौरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस कार्यक्रम में हुई विशेष उपस्थिति