राहुल-रेशमा की फ़िल्म “तू ही यार मेरा” का फर्स्ट लुक हुआ आउट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्टर
एम बी एंटरटेनमेंट और श्री मित्तल मूवीज के बैनर तले निर्मित फिल्म तू ही यार मेरा का फर्स्ट लुक लांच करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फ़िल्म के जरिये केंद्रीय भूमिका में रैबल हीरो राहुल सिंह और ग्लैमरस अदाकारा रेशमा शेख एक बार फिर फुल टू धमाल मचाने आ रहे हैं। फ़िल्म की निर्मात्री मधु लता मित्तल, मदीना बानो और सह निर्माता साहिल कुरेशी हैं। इस फिल्म का कुशल निर्देशन टैलेंटेड डायरेक्टर मंजूर अली कुरैशी ने किया है, जिन्होंने अपने अमेजिंग डायरेक्शन से बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग की है।
गौरतलब है कि फ़िल्म “तू ही यार मेरा” का फर्स्ट लुक काफी यूनिक और कलरफ़ुल है। फ़िल्म के हीरो राहुल सिंह इसमें बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं। वहीं हीरोइन रेशमा शेख बहुत सारे आभूषण पहने दुल्हन के लुक में दिख रही हैं। पोस्टर में अयाज़ खान एक अलग लुक में दिख रहे हैं। फ़िल्म में एक बच्चे की भी महत्वपूर्ण भूमिका प्रतीत हो रही है क्योंकि फर्स्ट लुक में चाइल्ड आर्टिस्ट की एक झलक भी नजर आ रही है। पोस्टर के बैकग्राउंड में भव्य महल और मंदिर भी दिखाई दे रहे हैं। चूंकि पूरी फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर राजस्थान में की गई है इसलिए वहां की भव्य लोकेशन्स भी फ़िल्म में देखने को मिलेगी।
आपको बता दें कि राहुल रेशमा की रोमांटिक जोड़ी सुपरहिट फ़िल्म प्लेटफॉर्म नं. 2 से हिट चली आ रही है। ऐसे में इस फ़िल्म को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित हैं। फ़िल्म से सबको ढेर सारी उम्मीद हैं कि रिलीज के साथ ही यह फ़िल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जाएगी।
फिलहाल इसका पोस्ट प्रोडक्शन कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह फ़िल्म रोमांटिक होते हुए भी एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है, जो इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। यह भोजपुरी फ़िल्म मनोरंजन से भरपूर हैं। फिल्म के क्रिएटिव हेड मुकेश तिवारी हैं। लेखक शुऐब अंसारी, संगीतकार सावन कुमार हैं।
सिंगर आलोक कुमार, मोहन राठौर, प्रियंका सिंह, इंदु सोनाली, अल्का झा, ममता राउत, शिल्पी राज इत्यादि हैं। डीओपी हितेश बेलदार, परेश पटेल, फाइट मास्टर राजू महबूब, डांस मास्टर दीपक तुरी, ड्रेस डिज़ाइनर रिज़वाना बानो, मेकअप आर्टिस्ट शिवानी कक्कड़ हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार राहुल सिंह, रेशमा शेख, अयाज खान, मंजूर अली कुरेशी, तौहीद कुरेशी, अनूप, जय यादव, सतीश कुमार, कैलाश सोनी, अंजुम खान, अनुपम, निशा इत्यादि हैं।
More Stories
केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व स्टेज ओटीटी ओरिजनल की फिल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण
IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution Club Delhi, Honouring Changemakers Of India