बॉलीवुड एक्टर राजकुमार खुराना जो की टेबल टेनिस प्लेयर भी हैं।कई बार वह टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।
हाल ही में उन्होंने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन मे गुरप्रीत दुआ मेमोरियल स्टेज दिल्ली मास्टर्स क्लब टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।यह मैडल उन्होने अपने पार्टनर मिस्टर विनय चोपड़ा और सिंगल्स रनर्स अप के साथ जीता हैं।
अभिनय के साथ साथ राजकुमार खुराना पिछले 25वर्षो से टेबल टेनिस खेलते आ रहे हैं।कई फिल्मों और धारावाहिकों में दमदार भूमिकाएं निभा चुके राजकुमार खुराना न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड की भी कई फ़िल्मों में काम कर रहे हैं। 27अक्टूबर को उन्हें कोमल एंड वी के पाहुजा थिएटर फेस्टिवल में राजकुमार खुराना को मीनाक्षी पाहुजा,डॉक्टर सुप्रिया पाहुजा और मिस्टर अभिषेक दत्त ने अप्रिशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।



Rajkumar Khurana was Honored with the Appreciation Award at Komal & V K Pahuja Theater Festival
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज