टेलीविज़न की दुनिया मे अपना नाम बना चुकी और अपने काम से सुर्खिया बटोर चुकी एक्ट्रेसेस लवीना टंडन और पलक पर्सवानी अब टीवी की दुनिया से एक कदम और आगे रख चुकी हैं। जी हा टेलीविज़न पर अलग-अलग किरदार निभा चुकी ये अदाकारा फिर से शार्ट फ़िल्म में कमाल कर रही हैं । हाल ही में आयी इनकी शार्ट फिल्म ” एक्सक्यूस अस बॉयज ” लवीना टंडन और पलक पर्सवानी के अलावा त्रिशान सिंह मैनी और पार्थ जुत्शी भी नज़र आये। बात करे एक्ट्रेस लवीना टंडन तो वो जोधा अकबर, नागिन, बालवीर, प्यार तूने क्या किया जैसे तमाम बड़ेटीवी सीरिअल्स में अपने हुनर का परचम लहरा चुकी हैं।
पलक पर्सवानी की बात करे तो वो स्पिलट्स विला 7 की मजबूत दावेदार थी साथ ही सीरियल बड़ी देवरानी, ये रिश्ते हैं प्यार के और मेरी हानिकारक बीवी में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा ये दोनों वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।
त्रिशान सिंह मैनी ने फिल्म सरबजीत में भी काम कर चुके हैं, इसके अलावा कई सीरीज और सीरियल में भी काम कर चुके हैं। वही पार्थ जुत्शी भी टीवी सीरीज ‘धुप छाँव , बत्ती गुल मेटर चालू , हर रोज डा लड़ना जैसी सीरीज में अपना हुनर दिखा चुके हैं।
प्रोडक्शन हाउस मेड इन इंडिया और स्काई 247 के द्वारा बनी इस शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर और राइटर हैं रोशन गैरी भिंदर । शॉर्ट फिल्म के प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता।
एक्ट्रेस लवीना टंडन और पलक पर्सवानी एक बार फिर होंगे साथ–साथ! संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म ” एक्सक्यूज़ अस बॉयज ” में आएंगी फिर नजर।
Actress Laveena Tandon and Palak Purswani will be back together again – She will next be seen in Santosh Gupta’s short film Excuse Us Boys
More Stories
Shrit Chaande Has Become An Inspiration For Thousands Of Youth Today Who Want To Come To The Bollywood Industry
Model Actress Shahin Parween Has Been Honored In The Award Show Presented By Earth To Sky Production In Pattaya, Bangkok
Actress Saavi Singh Chauhan Offers Special Prayers for the Brave Soldiers of India Through Chandi Path and Sunderkand Spiritual Resolve for the Nation’s Security, Unity, and Victory