“लाडली तेरी नज़र का एक इशारा मिल गया”
इस भजन का म्यूजिक आर जे कंग ने किया है सिंगर एवं राइटर खुद कीर्ति शर्मा है
ब्रज से चलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली मथुरा की लोक गायिका श्रीमति कीर्ति शर्मा का नया भजन लॉन्च हो गया है।गोविंद कृपा फिल्म्स के बैनर तले ये गाना यूट्यूब पर लॉन्च किया गया है।जिसके बोल हैं”लाड़ली तेरी नज़र का एक इशारा मिल गया”यह1भजन यूट्यूब के अतिरिक्त अन्य कई मीडिया माध्यमों पर भी उपलब्ध होगा।लगभग 250 मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अगले हफ्ते तक यह गाना आप सुन सकेंगे।कीर्ति शर्मा एक गायिका के साथ लेखक भी हैं 2021मैं आई शार्ट फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला है जिसमे उनका लिखा गीत ” बाबा मुझ से क्यूं मुख मोड़ लिया ” को कीर्ति शर्मा आवाज दे चुकी हैं ।
“ना आसमा ना जमी चाहिए तेरे सिवा कुछ नहीं चाहिए” एल्बम सॉन्ग भी” हरयाणवी मैं “माहरा पिया जी रंगीला सै,” बलम माने तगड़ी ल्यादे,”तेरा वीरा कसूता घर आया नन्दी” जैसे कई गीत उनके द्वारा लिखे और गाए जा चुके हैं ब्रजभाषा खड़ी बोली के साथ पंजाबी और हरियाणवी राजस्थानी भाषओं में भी उन्होंने कई गीत लिखे और गाये है।दूरदर्शन व आकाशवाणी पर भी उनके गीत अक्सर सुने जा सकते हैं।ब्रज की यह कलाकार मुम्बई में ही नहीं पूरे देश मे अपने लेखन और गायन के माध्यंम से अपनी कला का जादू बिखेर रही हैं।आने वाले समय मे वॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में भी इनके गीत आपको सुनने को मिलेंगे।पुरुस्कारों के एक लम्बी लिस्ट उनने नाम है।जल्द ही आप उनके और भी कई गाने आपको अलग अलग मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुन सकेंगे।
रिपोर्टर शिवकुमार राजपूत मुंबई
बृज की गलियों में धूम मचा रहा है कीर्ति शर्मा का नया भजन
More Stories
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल
गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का देवीगीत ‘माई आवत हो बाड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल
DOORIYAN AUR NAZDIKIYAN Romantic Album Featuring Bollywood Actor Shantanu Bhamare & Newcomer Aarti Salunke In Lead Role Released !