अपने दादा पी सी सरकार के 113वें जन्मदिन पर मुम्बई में किया गया मैजिक शो
भारत के सबसे मशहूर जादूगर पद्मश्री से सम्मानित पी सी सरकार के पोते मैजिशियन पी सी सरकार पौरुष ने भी जादू की प्रदर्शनी द्वारा अपनी अलग पहचान बनाई है। मुम्बई के दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में 23 फरवरी को मैजिशियन डे और अपने दादा जादू सम्राट पी सी सरकार (1913 – 1971) के 113वें जन्मदिन पर वह मैजिक शो किया गया।
28 सितंबर 2024 से इन्होंने जादू की प्रदर्शनी कर्नाटक से शुरू की थी। उसके बाद सतारा, कोल्हापुर, पुणे में परफॉर्म किया। मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरु में एक एक महीना शो किया। 23 फरवरी 2025 को इस सीजन का उनका आखरी शो होगा। लगातार 6 महीने तक परफॉर्मेंस, यह थका देने वाला था मगर रिकॉर्ड होल्डिंग परफॉर्मेंस थी। पीसी सरकार पौरुष कहते हैं “मैं बहुत खुश, सम्मानित और गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ कि मैंने लगातार 6 महीने की परफॉर्मेंस सफलतापूर्वक संपन्न की। मुम्बई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे हर जगह शोज़ हाउसफुल रहे, रेस्पॉन्स कमाल का मिला। यंगस्टर्स, किड्स और युवाओं ने भी शोज़ को एन्जॉय किया उनका रिएक्शन देखने लायक था। 23 फरवरी मेरे लिए खास दिन है क्योंकि मेरे दादा पद्मश्री जादूगर पी सी सरकार
का जन्मदिन है। इस दिन उनकी याद में देश भर में मैजिशियन डे मनाया जाता है। मैं 23 फरवरी को मुम्बई में परफॉर्म कर रहा हूं यह मेरे लिए बड़ा आशीर्वाद है। इस शो में कई गेस्ट्स भी उपस्थित होंगे। यह एक शानदार अनुभव रहा।”
उनके जीवन मे भी कई उतार चढ़ाव आए।
2022 में उन्होंने अपनी मां को खो दिया। उसके बाद लगभग तीन साल उन्हें मेनस्ट्रीम में वापस आने में लगे। और उन्होंने 2024 के मध्य से परफॉर्मेंस देना शुरू किया। पी सी सरकार पौरुष ने कहा कि मैं अपने सभी शुभचिंतकों का आभार प्रकट करता हूँ। बाबू, सुमित सहित टीम के सभी लोगों का धन्यवाद, जिनके सहयोग के बिना यह सफर आसान नहीं होता।
बंगाल के जादूगर पीसी सरकार पौरुष ने देश भर में अपने जादू के शो दिखाकर दर्शकों को हैरत में डाल दिया है। पीसी सरकार पौरुष अपने परिवार में जादूगरी का करतब दिखाने वाली नौवीं पीढ़ी के सदस्य हैं।
महान जादूगर पी सी सरकार के पोते मैजिशियन पी सी सरकार पौरुष ने लगातार 6 महीने तक शोज़ करके बनाया रिकॉर्ड
More Stories
केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व स्टेज ओटीटी ओरिजनल की फिल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण
IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution Club Delhi, Honouring Changemakers Of India