पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ भोजपुरी गानों में अपनी सुरीली आवाज का ऐसा जादू चलाती हैं कि सब श्रोता झूम उठते हैं। वहीं टॉप मोस्ट अदाकारा माही श्रीवास्तव भोजपुरी सिनेमा की ऐसी अदाकारा हैं, जिनके हुश्न और अदा का जादू खूब चलता है। ऐसे में खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में वायरल सांग ‘राजा रंगदार’ की अपार सफलता के बाद नया लोकगीत ‘राजा रंगदार 2’ धूम मचाने आ गया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
गौरतलब है कि माही श्रीवास्तव की दबंगई तेवर में वायरल हुआ लोकगीत ‘राजा रंगदार’ अब 33 मिलियन व्यूज पार करके इतिहास रच दिया है। तो वहीं ये नया लोकगीत ‘राजा रंगदार 2’ जल्द ही मिलियन क्लब में शामिल होने वाला सांग है। इस गाने को सिंगर खुशी कक्कड़ ने खास शैली में गाया है, जोकि सुनने में बहुत ही कर्णप्रिय लग रहा है। उसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने अलग तेवर में शानदार अदायगी किया है, जिससे वह ऑडियंस और अपने फैंस के दिलों पर कयामत ढा रही है। इस गाने का वीडियो सांग काफी अलग हटकर बनाया गया है। इसका फिल्मांकन देखते ही बन रहा है।
इस वीडियो सांग ‘राजा रंगदार 2’ में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव अट्रैक्टिव लुक में घघरा चोली पहने स्वैग दिखा रही हैं। वह अपनी प्रेमी नील स्टार की रंगदारी से बहुत खुश है और उसकी बड़ाई करते हुए करते हुए वह कह रही है कि…
‘चारों ओर चर्चा तोहार चली, असही मचइले रहा खलबली, साचो हिलाई बिहार दिहला, राजा रंगदार तू त झार दिहला, जिला में गरदा कबार दिहला…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस सांग ‘राजा रंगदार 2’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर खुशी कक्कड़ हैं। इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर नील स्टार ने अदायगी किया है। इस गीत को गीतकार रवि यादव और सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘जब मैंने ‘राजा रंगदार’ गाना में रंगदारी तेवर में परफॉर्म किया था तो लोगों ने भर भर कर प्यार आशीर्वाद दिया और उस गाने को 33 मिलियन व्यूज का प्यार दिया है। वहीं अब यह लोकगीत ‘राजा रंगदार 2′ ऑडियंस के बीच आ गया है। उम्मीद करती हूं इस गाने को भी अभी का ढ़ेर सारा प्यार आशीर्वाद मिलेगा। इतना बढ़िया गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूं।’
खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में लोकगीत ‘राजा रंगदार 2’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
More Stories
Singer NK Naresh’s Album “Jod De Dil Se Dil Ki Kadi” Launched At Bollywood Legend Film Festival
Onefuture’s Youth Leader From India Calls On Trump-Putin Summit In Alaska To Build A Historic Bridge Of Trust And Peace
YE HAI MERA WATAN: A Powerful Film Exposing Terrorism’s True Face