NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

सूरत के वरिष्ठ भाजपा दलित नेता नितिनभाई राणा का मुंबई दौरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस कार्यक्रम में हुई विशेष उपस्थिति

मुंबई। भारत रक्षा मंच के सूरत महानगर एवं ग्राम्य अध्यक्ष तथा दक्षिण गुजरात के प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी के सूरत महानगर के वरिष्ठ दलित नेता, सूरत दलित समाज के प्रख्यात उद्योगपति व गरीबों के सेवक समाजसेवी श्री नितिनभाई राणा मुंबई में आयोजित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस के भव्य कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी बिहार समाज, मुंबई के निमंत्रण पर आयोजित किया गया था, जिसमें श्री नितिनभाई राणा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक श्री फूल सिंह जी का धन्यवाद दिया और स्थानिक विधायकगण एवं प्रदेश के अन्य वरिष्ठ मेहमानों से भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं।

मीडिया से बातचीत मे नितिनभाई राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन समाजसेवा और राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहा है। उनके मार्गदर्शन से देश नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है। राणा ने अपने संबोधन में दलित समाज, वंचित वर्ग और गरीब तबके के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने महादेव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और यह संकल्प लिया कि समाजसेवा एवं राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, बिहार समाज मुंबई के सदस्य, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और मुंबई महानगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नितिनभाई राणा का यह मुंबई दौरा न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे दलित समाज और भाजपा संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

 

सूरत के वरिष्ठ भाजपा दलित नेता नितिनभाई राणा का मुंबई दौरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस कार्यक्रम में हुई विशेष उपस्थिति