NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल

भोजपुरी की टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार माता जी का भजन लेकर ऑडियंस के बीच हाजिर हुई हैं। भोजपुरी की फेमस सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज में गाया हुआ ये देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अभिनय किया है। माता जी की विशाल प्रतिमा के सामने खड़े होकर मनमोहक नृत्य व आदायगी करके माही श्रीवास्तव ने सबका ध्यान खींच लिया है। वह गोल्डन कलर की साड़ी पहने मोहिनी मुस्कान के साथ माता जी भक्ति लीन होकर झूम, नाच व गा रही हैं। इस गीत को संगीतप्रेमी खूब पसंद कर रहें हैं। इसका पिक्चराइजेशन भी बहुत शानदार किया गया है। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने सखियों के नाचते, झूमते हुए माता जी की सुंदरता का बखान करते हुए कह रही है कि…

‘लागे उतरल बा देखे खातिर चाँन हो, माथे सूरज के लाली विराजमान हो, इनका आगे फीका देखा सब लागेला, कि हमरा माई के माटी के मूरत, मुरतिया गजब लागेला…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने  भक्ति में डूबकर अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है और संगीतकार विक्की वॉक्स ने म्यूजिक दिया है। डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राजन वर्मा तथा कोरियोग्राफर साहिल राज हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस देवीगीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह देवीगीत से माता जी की भक्ति से ओतप्रोत है। यह गीत माता जी भक्तों के लिए अनुपम भेंट है। देवी माता की विशाल मूर्ति के सामने खड़े होकर पूजा अर्चना करना और गुड फीलिंग के साथ अदाकारी करना, मुझे दिल से बहुत खुशी मिली है। माता जी की भक्ति और शूटिंग  एक साथ हो गया था। इतना बेहतरीन देवी गीत की मेकिंग करने के लिए रत्नाकर सर को दिल से धन्यवाद। इस गीत को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को धन्यवाद देती हूं।’

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल