नई दिल्ली, 24 सितंबर 2025 — नवरात्रि के पावन पर्व पर जहां देशभर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण है, वहीं विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र के द्विवेदी ने एक गंभीर और भावुक बयान जारी करते हुए देशवासियों, विशेषकर सनातन धर्म के अनुयायियों से एकजुट होने की अपील की है।
उन्होंने कहा:
“मैं आज बड़े ही दुख और भारी मन से यह कहना चाहता हूं कि देश एक संकटपूर्ण दौर से गुजर रहा है। कुछ राजनीतिक शक्तियाँ सत्ता की लालसा में देश को अस्थिर करने के प्रयास कर रही हैं। ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर मुस्लिम युवाओं का संगठित होकर सड़कों पर उतरना एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा प्रतीत होता है। जबकि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है जिसमें हजरत मोहम्मद का अपमान किया गया हो।”
एडवोकेट द्विवेदी ने इस बात पर चिंता जताई कि एक ओर जहाँ देश में सामाजिक सौहार्द को तोड़ने की साजिशें चल रही हैं, वहीं सनातन धर्म के आचार्य, साधु-संत और शंकराचार्य आपसी मतभेदों में उलझे हैं। उन्होंने कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि एकजुट होकर सनातन संस्कृति और भारत माता की रक्षा करने का है।
“हमें इस समय किसी को छोटा-बड़ा, ज्ञानी-मूर्ख दिखाने की लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए। यह समय देश को बचाने का है।”
उन्होंने देश के साधु-संतों, धर्माचार्यों और सभी हिंदू संगठनों से एक मंच पर आने की अपील की, ताकि राष्ट्र के सभी वर्गों को जोड़कर एकता का सशक्त संदेश दिया जा सके।
राजनीतिक तुष्टिकरण पर कड़ा प्रहार
एडवोकेट द्विवेदी ने कहा कि अधिकतर राजनेता आज मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, जिससे देश की कानून व्यवस्था और सामाजिक संतुलन दोनों खतरे में हैं।
“देश की न्याय व्यवस्था या तो जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त है, या भ्रष्टाचार में लिप्त है। ऐसे समय में हमें बहुत सोच-समझकर किसी भी नेता का समर्थन करना चाहिए — ना जातिवादी, ना भाषावादी, केवल राष्ट्रवादी।”
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग
उन्होंने केंद्र सरकार से कड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो यह देश, इसका संविधान और सनातन संस्कृति तीनों संकट में पड़ सकते हैं।
निष्कर्ष में उनकी अपील:
“देश और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अब हमें केवल सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए। अब समय है जागने का, एक होने का, और राष्ट्र हित में कार्य करने का।”

विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र के द्विवेदी का देशवासियों से भावुक अपील “देश संकट में है, अब मौन रहने का समय नहीं”
Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors and We does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज